---विज्ञापन---

CID फेम ‘Fredricks’ का आखिरी पोस्ट देख नम होंगी आंखें, क्या था Dinesh Phadnis का लाड़ली बेटी से स्पेशल कनेक्शन?

Dinesh Phadnis Last Post: दिनेश फड़नीस के निधन का असर उनकी लाड़ली बेटी पर पड़ने वाला है। जानते हैं एक्टर का आखिरी पोस्ट क्या था और उनकी बेटी से उनका स्पेशल कनेक्शन क्या है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 5, 2023 15:03
Share :
Dinesh Phadnis Last Post
Image Credit: Instagram

Dinesh Phadnis Last Post: टीवी के पॉपुलर शो CID में नज़र आ चुके एक्टर दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) का निधन हो गया है। ‘फ्रेडरिक्स’ (Fredricks) के दुनिया को अलविदा कहंते ही एंटरटेनमेंट जगत में मातम पसर गया है। न सिर्फ उनके फैंस और उनके को-स्टार्स का बुरा हाल है। बल्कि उस बच्ची का भी जरा सोचिए जिसने अभी अपने पिता को खो दिया है। इस उम्र में उसे शायद समझ भी नहीं होगी कि आखिर मौत होती क्या है। इस छोटी सी उम्र में द्रुवी के सिर से पिता का साया उठ गया है। बता दें, एक्टर दिनेश फड़नीस की जान उनकी लाड़ली बेटी में बस्ती थी।

यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui और Mannara Chopra की दोस्ती में आई दरार? गुस्से में बोलें मुन्ना- ‘गेट लॉस्ट’

---विज्ञापन---

क्या था एक्टर का आखिरी पोस्ट?

इस बात का सबूत है उनका सोशल मीडिया जो चीख-चीखकर इस बात की गवाही देता है कि दिनेश अपनी नन्ही द्रुवी (Druvi) से कितना प्यार करते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्टर का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी उनकी बेटी के ही नाम था। दिनेश फड़नीस ने आखिरी बार इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी के साथ एक प्यारी-सी तस्वीर पोस्ट की थी। इसे आप ध्यान से देखेंगे तो आपको भी ऐसा ही लगेगा कि ये दोनों बिल्कुल एक ही तरह हंसते हैं। इनकी स्माइल बिल्कुल एक जैसी है। सोशल मीडिया पर आखिरी बात उन्हें इसी तस्वीर में अपनी बेटी के साथ मुस्कुराते हुए देखा गया था।

बेटी के छिड़कते थे जान

अब ये तस्वीर देख सोशल मीडिया यूजर्स की भी आंखें नम हो गई हैं। दरअसल, इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने आखिरी बार अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। अब उसी पोस्ट पर फैंस एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए नज़र आ रहे हैं। क्या आपको पता है एक्टर और उनकी बेटी से जुडी एक और खास बात है। उनका अपनी बेटी से एक स्पेशल कनेक्शन था। बाप-बेटी के रिश्ते के अलावा इन दोनों में एक और ऐसी चीज़ थी जिसकी वजह से इनका प्यार इतना गहरा था।

Whtasapp Channel Logo Template

क्या था बेटी और उनका खास कनेक्शन?

खुद एक्टर ने अपने एक पोस्ट में बेटी के साथ गुलाब जामुन खाते हुए तस्वीरें शेयर कर इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ‘यही कारण है कि हम एक जैसे हैं और हमारे वाइब्स मेल खाती हैं….आज हमारा बर्थडे है… हम न सिर्फ अपना प्यार शेयर करते हैं बल्कि अपना बर्थडे भी शेयर करते हैं… मुझे और मेरी डार्लिंग द्रुवी को को जन्मदिन मुबारक हो।’ अब ये सब जानकर फैंस भी दुखी हो रहे हैं। सभी को अब ‘फ्रेडरिक्स’ के परिवार की चिंता हो रही है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 05, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें