---विज्ञापन---

Munawar Faruqui और Mannara Chopra की दोस्ती में आई दरार? गुस्से में बोलें मुन्ना- ‘गेट लॉस्ट’

Munawar Faruqui Mannara Chopra Fight: बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा के बीच एक बड़ा झगड़ा देखने को मिलने वाला है। अब इन दोनों दोस्तों के बीच किसी बात पर बहस इतनी बढ़ गई है कि ये एक-दूसरी की शक्ल तक देखने के लिए तैयार नहीं हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 5, 2023 14:26
Share :
Munawar Faruqui Mannara Chopra Fight
Image Credit: Instagram

Munawar Faruqui Mannara Chopra Fight: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद न तो दर्शकों को अपनी आंखों पर विश्वास होगा और न ही कानों पर। क्योंकि अब इस घर के दो सबसे गहरे दोस्तों के बीच लड़ाई छिड़ गई है। यानी अब मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की दोस्ती में दरार आ गई है। अब तक कई बार ऐसा देखने को मिला है कि मनारा- मुनव्वर से गुस्सा हुई हैं और हर बार मुनव्वर ने उन्हें प्यार से मनाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: ‘जल्दी कर दी न जाने में यार’, Dinesh Phadnis के निधन से टूट गई CID की टीम; यूं किया ‘Fredricks’ को याद

---विज्ञापन---

बिग बॉस का नया प्रोमो जारी

हालांकि, इस बार पासा पलट गया है। इस बार मनारा से ज्यादा मुनव्वर फारूकी गुस्से में नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें देखकर लग रहा है जैसे अब उनकी बर्दाश की हद पार हो चुकी है। लगता है इस बार वो दोस्ती से ऊपर अपनी फीलिंग को रखने वाले हैं। वैसे भी इस हफ्ते करण जौहर ने मुनव्वर को आईना दिखाया था और उन्हें उनके दोस्तों की सच्चाई बता दी थी। अब इस नए प्रोमो को देखकर लग रहा है जैसे मुनव्वर करण की बात समझ गए हैं।

टूट गई मुनव्वर और मनारा की दोस्ती!

सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुनारा टॉन्ट मारते हुए मुनव्वर को कहती हैं कि ‘तुम अब मेरे वो फ्रेंड नहीं हो जो दिमाग के कमरे में थे। क्यों नहीं सुन रहे।’ इसके बाद मनारा-मुनव्वर का हाथ पकड़कर उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं लेकिन वो हाथ झटक कर आगे निकल जाते हैं। इसके के बाद मुनव्वर गुस्से में चीखते हुए कहते हैं कि ‘आपने बोला है मैं क्यों बैठु छत्रछाया में? मैंने तुमको पहले से बोला है मेरे को टॉन्ट मत मारा करो।’ फिर मनारा कहती है- ‘आप पहले की तरह बात नहीं कर रहे। ये मुझे हर्ट कर रहा है।’ मनारा इमोशनल होते हुए भी नज़र आ रही हैं।

Whtasapp Channel Logo Template

किस बात पर हुआ झगड़ा?

इसके बाद भी मुनव्वर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो बोलें ‘मुझे आपसे नहीं बात करनी।’ जिसपर मनारा ने जवाब दिया, ‘तुम चीज़े खराब कर रहे हो।’ फिर मुनव्वर कहते हैं ‘तुम चाहती हो मैं चला जाऊ, मैं चला जाता हूं।’ इसके बाद ये दोनों उठकर अलग-अलग चले जाते हैं और मनारा पीछे से कहती हैं- ‘थैंक यू फॉर हर्टिंग मी!’ जिसपर मुनव्वर का गुस्सा और भड़क जाता है और वो कहते हैं ‘गेट लॉस्ट’। अब इस प्रोमो वीडियो ने दर्शकों में ये जानने की उत्सुकता बढ़ा दी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके बाद पहली बार मुनव्वर फारूकी का शो में ऐसा रिएक्शन देखने को मिल रहा है। अब ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि इनके रिश्ते में आई दरार का क्या कारण है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 05, 2023 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें