TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

क्या प्रेग्नेंट हैं Ankita Lokhande? नेशनल टीवी पर हुआ खुलासा

Ankita Lokhande Pregnancy: अंकिता लोखंडे ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर 'लाफ्टर चीफ्स सीजन 2' के सेट पर चौंका देने वाला बयान दिया है। एक्ट्रेस ने शो में कुछ ऐसा कह दिया कि सभी कंटेस्टेंट्स, जज और फैंस चौंक गए।

अंकिता लोखंडे ने प्रेग्नेंसी पर बड़ा खुलासा किया है। (Photo Credit- Instagram)
Ankita Lokhande Pregnancy: पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी न्यूज का फैंस कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। अंकिता और विक्की से हर दूसरे दिन यही सवाल किया जाता है कि ये दोनों गुड न्यूज कब देंगे? आए दिन अंकिता लोखंडे के प्रेग्नेंट होने की फेक न्यूज भी सामने आती हैं। एक्ट्रेस का जरा सा भी वजन बढ़ जाए, तो सोशल मीडिया पर उसे अंकिता लोखंडे का बेबी बंप बता दिया जाता है। लेकिन आपने सोचा है कि तब क्या होगा, जब अंकिता खुद अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करेंगी?

अंकिता लोखंडे ने शो पर की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

लगता है अब वो वक्त आ गया है। एक बार फिर अंकिता के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई है। बस फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार सोशल मीडिया पर रूमर्स नहीं फैले कि अंकिता लोखंडे मां बनने वाली हैं, बल्कि इस बार खुद अंकिता ने ये ऐलान किया है। अब नेशनल टीवी पर एक्ट्रेस ने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। 'लाफ्टर चीफ्स सीजन 2' के सेट पर अंकिता ने अचानक से अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी और हर कोई हैरान रह गया।

अंकिता लोखंडे बोलीं मैं प्रेग्नेंट हूं

अब 'लाफ्टर चीफ्स सीजन 2' का नया प्रोमो वायरल हो रहा है। इस प्रोमो वीडियो में अंकिता लोखंडे का प्रेग्नेंसी कन्फेशन है, जिसके कारण फैंस इसे देखकर चौंक गए हैं। दरअसल, प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि कृष्णा अभिषेक शेफ से बात कर रहे हैं और कहते है कि आपने कहा था डिश में मिडिल ईस्टर्न टेस्ट चाहिए, तो एक स्पेशल इंग्रेडिएंट मेरे साथ लग चुका है। तभी अंकिता आती हैं और कहती हैं वो भी लाई हैं। इसके बाद वो एक डब्बी दिखाती हैं और कृष्णा उसे लेकर भाग जाते हैं। फिर अंकिता भागते हुए कृष्णा को पकड़ने की कोशिश करती हैं और भागते-भागते कह देती हैं- 'मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं भाग नहीं सकती।' यह भी पढ़ें: क्या है Kajol और Ajay Devgn की हेल्दी मैरिज का सीक्रेट? एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

'लाफ्टर चीफ्स सीजन 2' के सेट पर सब हुए हैरान

ये सुनते ही कृष्णा और शेफ दोनों ही हैरान रह जाते हैं और दोनों अंकिता से एक ही सवाल करते हैं कि क्या वो सच कह रही हैं? अंकिता इसके बाद मुंह से तो कुछ नहीं कहतीं, लेकिन आंखों से सब कह देती हैं। वहीं, करण कुंद्रा भी ये गुड न्यूज सुनते ही अंकिता के पास कन्फर्म करने चले आते हैं। अब ये प्रोमो फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। अब अंकिता ने शो पर ये स्पेशल न्यूज देकर सबको कन्फ्यूज कर दिया है। हो सकता है कि वो सिर्फ मजाक कर रही हों। अब सच क्या है, वो तो सिर्फ अंकिता और विक्की जैन ही जानते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---