Dhurandhar Box office collection day 4: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज को 4 दिनों का वक्त हो चुका है. इस फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसमें उनके साथ सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त जैसे सितारे अहम रोल में हैं. फिल्म ने वीकेंड पर कमाल का प्रदर्शन किया और 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया, जिसके बाद अब मूवी के पहले सोमवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें गिरावट दर्ज की गई है. चलिए बताते हैं फिल्म ने पहले सोमवार को कितना कलेक्शन कर लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'धुरंधर' की कमाई की शुरुआत भी कमाल रही. इसने पहले दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसके बाद इसकी कमाई में लगातार उछाल दर्ज की गई थी. ये उछाल वीकेंड तक देखने के लिए मिली. ऐसे में जब वीकडेज की शुरुआत हुई तो फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़, तो दूसरे दिन 32 करोड़ और तीसरे दिन 43 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 103 करोड़ का बिजनेस किया था.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
धीमी हुई वीकडेज की शुरुआत
इसके साथ ही 'धुरंधर' के वीकडेज की शुरुआत की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म मंडे टेस्ट में पास तो हो गई है लेकिन, कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. इसने पहले सोमवार को 23 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 126 करोड़ तक पहुंच गई है. वीकडेज की इस धीमी शुरुआत के साथ ही देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में और कितनी कमाई कर सकती है.
'धुरंधर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं, 'धुरंधर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो आदित्य धर की स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म ने 185.5 करोड़ का दुनियाभर में कलेक्शन कर लिया है, जबकि फिल्म को केवल हिंदी भाषा में ही रिलीज किया गया है. महज चार दिनों में ये साल 2025 की टॉप 20 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है, जिसने दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ऐसे में अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि ये फिल्म और कितना बिजनेस कर पाती है.