बॉलीवुड के हीमैन यानी कि धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान शमशान घाट पहुंच चुके हैं. वह देओल परिवार के करीबियों में से एक हैं.
https://www.instagram.com/p/DRbuy2cjN3n/
---विज्ञापन---

Dharmendra Death News LIVE Updates: सिनेमा जगत के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र एक बार फिर से अपने स्वास्थ को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है. समाचार एजेंसी की ओर से खबर सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेता ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. सेलेब्स भी उनके घर पहुंच रहे हैं. निधन की खबरों के बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ‘एक युग का अंत हो गया.’ वहीं, धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ-अभिषेक बच्चन क्रिमेशन सेंटर पहुंच चुके हैं. धर्मेंद्र के निधन से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए News24 लाइव के साथ जुड़े रहिए.
बॉलीवुड के हीमैन यानी कि धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान शमशान घाट पहुंच चुके हैं. वह देओल परिवार के करीबियों में से एक हैं.
https://www.instagram.com/p/DRbuy2cjN3n/
धर्मेंद्र के निधन पर अब भोजपुरी स्टार देव सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है. देव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, 'आ बता दे की कैसे जिया जाता हैं !! नमन श्रद्धांजलि 🙏🏻धरम पा जी की ये ख़बर अभी अभी आई ,फिर एक बार दिल कह देता की ग़लत ख़बर हैं!! आप ही थे हमारे असली हीरो जिसने शोले भड़काई दोस्त बन दुश्मनों से आज़ाद कराया!! बहुत याद आयेंगे ही मैन.'
धर्मेंद्र के निधन की खबर सामने आने के बाद सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब श्रद्धांजलि देने के लिए संजय दत्त भी पहुंच चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/DRbthELEo97/
धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ और अभिषेक बच्चन क्रिमेशन सेंटर पहुंच चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/DRbpmU5DK2D/
हिंदी सिनेमा के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया था. उनके अभिनय और फिल्मों का हर कोई दीवाना है. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए ही करोड़ों का एम्पायर खड़ा किया. पढ़िए पूरी खबर.
बॉलीवुड से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. हीमैन के निधन से हर कोई बेहद दुखी है. पढ़िए पूरी खबर.
धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. ऐसे में अब उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दिग्गज एक्टर का पार्थिव शरीर शमशान पहुंच गया है.
https://www.instagram.com/p/DRbpkY4k2-S/
धर्मेंद्र के घर से लगातार वीडियोज सामने आ रहे हैं. एक्टर की हेल्थ के सस्पेंस के बीच बॉलीवुड की हस्तियां उनके घर पहुंच रही हैं.
अभिनेता धर्मेंद्र के घर पहुंच रहीं बॉलीवुड की हस्तियां Dharmendra Deol | #dharmendradeol | #bollywood | धर्मेंद्र देओल | Bollywood | #dharmendra pic.twitter.com/nsEcmks6EB
— News24 (@news24tvchannel) November 24, 2025
89 साल के धर्मेंद्र की हेल्थ पर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच एंबुलेंस के जाने के बाद घर की सुरक्षा भी बढ़ा गई है.
धर्मेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है. पहले एम्बुलेंस को उनके घर जाते हुए देखा गया तो फिर बाद में एम्बुलेंस उनके घर से जाते भी दिखी.
#watch | Maharashtra: An ambulance leaves from the residence of veteran actor Dharmendra in Mumbai. An official statement on his health is awaited. pic.twitter.com/9lBSuGbZs9
— ANI (@ANI) November 24, 2025
धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच बी-टाउन से सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे हैं.
सिनेमा जगत के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र एक बार फिर से अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में हैं. उनके घर पर एम्बुलेंस पहुंची है. साथ ही सेलेब्स भी एक-एक करके उनके घर पहुंच रहे हैं. उनके घर से वीडियो और फोटोज भी सामने आए हैं. अभी परिवार वालों की ओर से उनकी हेल्थ को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि एक्टर की हालत नाजुक बनी है.
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।