टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन यानी 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरकार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस दौरान यूजी और आरजे महवश को फिर से एक साथ देखा गया, तो दोनों की डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई। इस बीच अब यूजी की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर संग अपनी सभी फोटोज को इंस्टाग्राम पर अनआर्काइव कर दिया है। आइए जानते हैं कि इन बातों में कितनी सच्चाई है?
अनआर्काइव कीं फोटोज
दरअसल, viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि धनश्री ने यूजी के साथ अपनी सभी फोटोज को अनआर्काइव कर दिया है। जैसे ही इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट सामने आया, तो यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि नई बंदी देखकर जल गई। दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या मतलब नई वाली ज्यादा सुंदर है। तीसरे यूजर ने लिखा कि अरे यूजी ने हटाई थी उसने कभी नहीं हटाई।

Dhanashree Verma
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
चौथे यूजर ने इस पर पोस्ट किया कि लेकिन अब क्यों? एक और यूजर ने लिखा कि सब पब्लिसिटी स्टंट है। एक अन्य ने लिखा कि बहुत बढिया। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। हालांकि, जब हमने भी धनश्री का इंस्टाग्राम स्क्राल किया, तो खबर लिखे जाने तक यूजी के साथ उनकी फोटोज मौजूद थीं और उन्होंने क्रिकेटर के संग अपनी फोटोज अनआर्काइव कर लिया है।

Dhanashree Verma

Dhanashree Verma

Dhanashree Verma

Dhanashree Verma
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच
गौरतलब है कि हाल ही में यूजी चहल और आरजे महवश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में साथ नजर आए, तो सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चा हुई। साथ ही लोगों ने ये भी कयास लगाए कि शायद धनश्री ने इसी वजह से यूजी के साथ की अपनी फोटोज को फिर से अनआर्काइव किया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है और ये सिर्फ लोगों के कयास हैं। यूजी और धनश्री दोनों की फोटोज देखकर फैंस बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें- Sikandar से आया Bam Bam Bhole का टीजर, होली के रंग से भरे गाने पर क्या बोली पब्लिक?