TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Taare Zameen Par के सख्त डैड Dhadak 2 में बने अनोखे पापा, लीड एक्टर्स से भी ज्यादा बटोरी तारीफें

Dhadak 2 Vipin Sharma: 'तारे जमीन पर' में सख्त पिता का किरदार निभाकर आलोचनाओं का सामना करने वाले एक्टर विपिन शर्मा को अब 'धड़क 2' में सराहना मिल रही है। आइए आपको उनके किरदार के बारे में विस्तार से बताते हैं। साथ में ये भी बताते हैं एक्टर को 'धड़क 2' में अनोखे पिता का किरदार निभाकर कैसा लगा?

Photo Credit- Instagram

Dhadak 2 Vipin Sharma: आमिर खान की 'तारे जमीन पर' में सख्त डैड का किरदार निभाने वाले विपिन शर्मा अपने हर रोल में बेहद खूबसूरती से ढल जाते हैं। चाहे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का एहसान कुरैशी का किरदार निभाना हो या फिर 'तारे जमीन पर' नंदकिशोर अवस्थी का किरदार निभाना हो, विपिन ने हर किरदार में अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में रिलीज हुई 'धड़क 2' में भी उन्होंने एक अनोखे पिता का रोल निभाकर ऑडियंस को इमोशनल कर दिया। विपिन ने इस किरदार को निभाकर लीड एक्टर्स से भी ज्यादा तारीफें बटोरी हैं।

यह भी पढ़ें: Dhadak 2 और SOS 2 की कमाई बॉक्स ऑफिस पर गिरी धड़ाम, Saiyaara का कब्जा अभी भी बरकरार

---विज्ञापन---

'तारे जमीन पर' के बाद मिली नफरत

विपिन शर्मा ने 'तारे जमीन पर' में एक ऐसे बेटे के पिता का किरदार निभाया था जिसे पढ़ने में दिक्कत होती है और वो डिस्लेक्सिया से जूझ रहा होता है। मूवी में हमने देखा है कि ईशान अवस्थी का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी अपने पिता की डांट और मार से कैसे फूट-फूटकर रोते हैं, उन्हें रोता देख ऑडियंस का दिल टूट गया था। वहीं विपिन से भी दर्शक नफरत करने लगे थे। इससे पता चलता है कि विपिन कितने अच्छे एक्टर हैं। अगर नेगेटिव किरदार निभाने वाले एक्टर से दर्शक नफरत करने लगें तो इससे साफ है कि वो एक्टर दर्शकों पर अपने किरदार की छाप छोड़ने में कामयाब रहा।

---विज्ञापन---

'धड़क 2' में जीता दिल

लेटेस्ट रिलीज हुई सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' मूवी में विपिन ने सिद्धांत के पिता का रोल निभाया है। जो अपने शौक के लिए स्टेज पर लड़की बनकर डांस करके पैसे कमाता है। ये किरदार भावुक कर देना वाला होता है, लेकिन ये किरदार ये भी सिखाता है कि अगर आपको कोई काम पसंद है तो समाज की परवाह किए बिना आपको वो काम करना चाहिए। वहीं मूवी में भले ही उनका छोटा सा रोल हो लेकिन उस छोटे से रोल ने ऑडियंस के दिल में अलग से जगह बना ली।

विपिन शर्मा ने किरदार को लेकर की बात

विपिन शर्मा ने हाल ही में न्यूज 18 से बात करते हुए अपने इस किरदार के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि मैं लड़की का किरदार एक बार स्क्रीन पर जरूर निभाऊं। 'मंकी मैन' ने मेरी ये इच्छा पूरी कर दी। मेरे लिए ये किरदार करना एक सौभाग्य था। वहीं 'धड़क 2' में भी ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला जिसे मैंने खुशी-खुशी अपना लिया। ऐसे किरदार निभाने के बाद मेरे अंदर कई पॉजिटिव बदलाव भी आए हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: Dhadak 2 और SOS 2 की कमाई 5वें दिन ही डगमगाई, Saiyaara पहुंची 300 करोड़ के पार


Topics:

---विज्ञापन---