---विज्ञापन---

इस एक्ट्रेस ने 90 साल पहले दिया था पहला सबसे लंबा किसिंग सीन, कहते थे ‘ड्रैगन लेडी’

Devika Rani: फिल्मी पर्दे पर कोई भी किसिंग या इंटीमेट सीन देना आज के समय में विवादित नहीं रह गया है, जबकि पहले ऐसा नहीं था।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 13, 2024 12:25
Share :
Devika Rani
बी-टाउन की पहली एक्ट्रेस, जिसने पर्दे पर दिया पहला किसिंग सीन फोटो आभार- सोशल मीडिया

Devika Rani: आज का टाइम इतना मॉर्डन हो गया है कि फिल्मी पर्दे पर कलाकार बेहद आसानी से किसिंग और इंटीमेट सीन दे देते हैं। हालांकि बीते समय में ऐसा नहीं था।

आज से सालों पहले कलाकार भी स्टेज पर इस तरह के सीन्स को देने से कतराते थे, लेकिन सिनेमा की वो पहली एक्ट्रेस जिन्होंने पर्दे पर ना सिर्फ पहला किसिंग सीन दिया बल्कि वो सबसे लंबा भी था। आइए जानते हैं कि कौन है वो अभिनेत्री?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa के सेट पर जमकर नाची टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज की पत्नी, यूजर्स बोले- वोटिंग के लिए…

फिल्म ‘कर्मा’ में हुआ था सबसे पहला किसिंग सीन

फिल्मी पर्दे पर सबसे लंबा और पहला किसिंग सीन देने वाली एक्ट्रेस और कोई नहीं ‘देविका रानी’ थी। उन्होंने फिल्म ‘कर्मा’ में सबसे लंबा और पहला किसिंग सीन दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीन 4 मिनट लंबा था, जिसे उन्होंने हिमांशु राय के साथ फिल्माया था। बता दें कि देविका रानी और हिमांशु राय रियल लाइफ में पति-पत्नी थे।

---विज्ञापन---
Devika Rani

‘ड्रैगन लेडी’ देविका रानी
फोटो आभार- सोशल मीडिया

जमकर हुआ था विवाद

बता दें कि बीते जमाने में इस तरह के सीन फिल्मों में नहीं दिखाए जाते थे। इसलिए उस समय इस पर खूब बवाल मचा। हालांकि दोनों कलाकारों को इसमें कोई दिक्कत नहीं हुई थी, लेकिन इस पर जमकर विवाद हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि इस विवाद का असर इतना गहरा हुआ कि इसने देविका रानी की छवि को भी अपने आगोश में ले लिया।

‘ड्रैगन लेडी’ के नाम से जानी जाती थी देविका

बता दें कि अपने टाइम में देविका मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार थी। उन्हें ना सिर्फ किसिंग सीन बल्कि उनके शराब और सिगरेट के शौक के लिए भी जाना जाता है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कभी इसको छुपाया भा नहीं और इसलिए उन्हें लोगों ने ‘ड्रैगन लेडी’ कहना भी शुरू कर दिया था। बता दें कि देविका को भारतीय सिनेमा की पहली महिला कहा जाता है। साल 1958 में उन्हें पद्म श्री और 1969 में देश के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। देविका ने हमेशा अपने अभिनय की अमिट छाप दर्शकों के दिलों पर छोड़ी है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 13, 2024 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें