TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

देवानंद के घर पसरा गम का माहौल, शोकाकुल हुई इंडस्ट्री

Vijay Anand Wife Sushma Anand Died: एक बार फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख की खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री और दर्शकों को ‘तीसरी मंज़िल’, ‘गाइड’, ‘जोहनी मेरा नाम’ और ‘ज्वेल थीफ’ जैसी हिट फिल्में देने वाले फिल्म निर्माता और देवानंद (Dev Anand) के भाई विजय आनंद (Vijay Anand) की पत्नी सुषमा आनंद (Sushma Anand) का […]

Vijay Anand Wife Sushma Anand Died
Vijay Anand Wife Sushma Anand Died: एक बार फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख की खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री और दर्शकों को 'तीसरी मंज़िल', 'गाइड', 'जोहनी मेरा नाम' और 'ज्वेल थीफ' जैसी हिट फिल्में देने वाले फिल्म निर्माता और देवानंद (Dev Anand) के भाई विजय आनंद (Vijay Anand) की पत्नी सुषमा आनंद (Sushma Anand) का निधन हो गया है, जिसके बाद पूरी शोकाकुल हो गई है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद ने रविवार, 27 अगस्त को दूनिया को अलविदा कह गिया है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, सुषमा अपनी बढ़ती उम्र के चलते बीमार रहा करती थी। वहीं उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। केटनव स्टूडियो के मैनेजर कुक्को शिवपुरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'सुषमा आनंद एक कुर्सी पर बैठी हुई थीं, लेकिन अचानक वो फर्श पर गिर गईं'। [caption id="" align="alignnone" ] Departed Filmmaker Vijay Anand Wife Sushma Anand (Credit - Google)[/caption] यह भी पढ़ें: OMG 2 Box Office Collection Day 17: रिलीज के तीसरे हफ्ते में लगी Akshay Kumar की लॉटरी, 17वें दिन की जबरदस्त कमाई

कार्डियक अरेस्ट से हुई Sushma Anand का निधन

उन्होंने आगे बताया कि 'वैभव और उनके घरेलू नौकर दौड़ते हुए आए, जिसके बाद उनको उनके बेड पर लेटा दिया गया। उनसे बात करनी की कोशिश की गई, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रही थीं'। उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि 'फैमिली डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया'। इसके बाद फिल्म निर्माता विजय आंनद (Vijay Anand) की पत्नी और देवानंद (Dev Anand) की भाभी के सुषमा आनंद (Sushma Anand) उनको एम्बुलेंस में होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही डॉक्टर द्वारा उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया। [caption id="" align="alignnone" ] Vijay Anand Wife Sushma Kohli and Dev Anand (Credit - Google)[/caption]

आज ही होगा Sushma Anand का अंतिम संस्कार

बता दें कि फिल्म निर्माता विजय आंनद (Vijay Anand) की पत्नी सुषमा आनंद (Sushma Anand) का अंतिम संस्कार आज यानी सोमवार, 28 अगस्त को सुबह 11 बजे सांताक्रूज़ श्मशान में होगा। बता दें कि 19 साल पहले फिल्म निर्माता विजय आंनद का भी निधन हो चुका है। साथ ही साल 2011 में इंडस्ट्री से टॉप सुपरस्टार देवानंद (Dev Anand) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.