Deepika Ranveer 4th Wedding Anniversary: सही मायने में एक दूसरे के सबसे बड़े प्रशंसक हैं दीपिका रणवीर
Deepika Ranveer 4th Wedding Anniversary: सही मायने में एक दूसरे के सबसे बड़े प्रशंसक हैं दीपिका रणवीर
Deepika Ranveer 4th Wedding Anniversary: बी-टाउन के मोस्ट फेमस कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की शादी को चार साल पूरे हो गए हैं। ये कपल 14 नवंबर, 2018 को शादी के बंधन में बंधा था।
आज इनकी शादी की चौथी एनिवर्सरी है। रणवीर यूं तो हमेशा ही दीपिका के लिए अपने फिलिंगस को जाहिर करते देखे जाते हैं। वहीं दीपिका भी कई बार रणवीर के लिए इमोशनल होती देखी गयी हैं। दोनों की जोड़ी इतनी परफेक्ट है कि हर कोई इनके जैसा ही लाइफ पार्टनर पाने की चाह रखता है।
अभी पढ़ें – Bollywood Celebs Children’s Day: बी-टाउन में भी दिखा चिलड्रेंस डे का क्रेज, यहां देखें तस्वीरें
अक्सर करते है अपनी वाइफ की तारीफ
शादी के बाद, दिए गए एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था कि, 'वो अपने जीवन में एक नया चरण शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।' उन्होंने बताया कि उनकी शादी के बाद से उनके लिए जीवन कैसे बदल गया था और दीपिका की 'अच्छी आदतों' के लिए उनकी प्रशंसा भी की थी, उन्होंने दीपिका को 'अनुशासित व्यक्ति' बताया।
कहां कब हुई थी इनकी शादी
दोनों की मुलाकात साल 2012 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट पर हुई थी और यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत होती चली गई। रणवीर और दीपिका ने छह सालों तक एक दूसरे को डेट किया और 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग कर ली।
हर गुजरते साल के साथ इनका बंधन और मजबूत होता जा रहा है। हाल ही में ऐसी अफवाह भी उड़ी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन दोनों ने अपने प्यार और पागलपन के जरिए इन अफवाहों को झूठा साबित कर दिया। दोनों ने एक साथ 4 फिल्मों में काम किया और सभी में इनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता।
इंटरव्यू में दीपिका को लेकर कही थी ये बात
मीडिया से बात करते हुए रणवीर ने एक बार बताया था कि, दीपिका से 'प्रशंसा, सम्मान और सीखने' के लिए बहुत कुछ है। “उनके ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पहले ही हमने डेटिंग शुरू कर दी थी। मैंने दीपिका को असफलता और सफलता का सामना करते देखा है। मैं अपने लिए ऐसा कभी नहीं कह सकता। मुझे समर्थन मिला है। मेरा परिवार मुंबई में है।
अभी पढ़ें – Sonam Kapoor ने बेटे वायु के लिए बनवाया आलीशान कमरा, यहां देखें इनसाइड पिक्स
उन्होंने आगे कहा कि, 'वह सही मायनों में अपनी दुनिया की सीईओ हैं। उनकी प्रशंसा करने, सम्मान करने और उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। उनके अंदर एक खिलाड़ी का अनुशासन है। मुझे उम्मीद है कि यह मुझ पर बरसेगा। उनकी अच्छी आदतें हैं। वह जल्दी उठती हैं, अच्छा खाती हैं, अच्छी नींद लेती हैं, वह टालमटोल नहीं करतीं, वह सावधानीपूर्वक रहती हैं। मेरे जैसे अनुशासनहीन व्यक्ति पर यह अच्छा प्रभाव है'।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.