---विज्ञापन---

Bollywood Celebs Children’s Day: बी-टाउन में भी दिखा चिलड्रेंस डे का क्रेज, यहां देखें तस्वीरें

Bollywood Celebs Children’s Day: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज समय-समय पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। ऐसे में 14 नवंबर, यानी चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर कई सितारों ने तो अपने बच्चों के साथ-साथ अपने बचपन की भी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इनमें सबसे नाम आता है सैफ अली खान की बड़ी बहन […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 14, 2022 21:20
Share :
Bollywood Celebs Children's Day: बी-टाउन में भी दिखा चिलड्रेंस डे का क्रेज, यहां देखें तस्वीरें
Bollywood Celebs Children's Day: बी-टाउन में भी दिखा चिलड्रेंस डे का क्रेज, यहां देखें तस्वीरें

Bollywood Celebs Children’s Day: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज समय-समय पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। ऐसे में 14 नवंबर, यानी चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर कई सितारों ने तो अपने बच्चों के साथ-साथ अपने बचपन की भी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।

इनमें सबसे नाम आता है सैफ अली खान की बड़ी बहन सबा आली खान का। सबा अक्सर ही अपने भाई बहनों के साथ-साथ उनके बच्चों की थ्रोबैक पिक्स शेयर करती देखी जाती हैं। वहीं चिलड्रेन्स डे के मौके पर भी उन्होंने यादों के पिटारे से कुछ अनदेखी पिक्स शेयर की हैं।

अभी पढ़ें Deepika Ranveer 4th Wedding Anniversary: सही मायने में एक दूसरे के सबसे बड़े प्रशंसक हैं दीपिका रणवीर

सबा अली खान का पोस्ट-

सबा ने अपने बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की जिसमें सैफ अली खान, सोहा अली खान और खुद मां शर्मिला भी साथ में हैं। सैफ, शर्मिला और सोहा ने सीधे कैमरे में देखा और छोटी सबा दूसरी तरफ देखती हुई नजर आ रही हैं ।

इसी के साथ उन्होंने सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की भी एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमे कैमरा के लिए पोज देते हुए सारा ने अपने भाई को पकड़ा हुआ है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों की दिखाई झलक-

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी चिलड्रेंस के अवसर पर खास पोस्ट शेयर की। इसमें उनके दोनों बच्चे वियान राज कुंद्रा और समीषा राज कुंद्रा एक दूसरे के ऊपर चढ़कर खेलते हुए देखे जा सकते हैं। इन नन्हें शैतानों के वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने इन्हें अपना ‘एवरीडेमोटीवेशन’ बताया है।

काजोल ने दिखाई अपने बचपन की झलक-

एक्ट्रेल काजोल ने चिलड्रेंस डे पर अपनी और अपनी बहन तनीषा की एक अनदेखी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। इस पिक में एक्ट्रेस अपनी बहन को गोद में लिए हुए हैं और कैमरे की ओर देखकर चिभ निकालकर अपना नॉटी अंदाज दिखा रही हैं।

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: अब चीनी को घर में मचा संग्राम, अर्चना, प्रियंका और सौंदर्या में खिंची तलवार

 

प्रिटी जिंटा ने जुड़वा बच्चों संग मनाया चिलड्रेंस डे

एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर जुड़वा बच्चों ‘जय और जिया’ की तस्वीरें साझा कर फैंस को चिल्ड्रेंस डे सेलीब्रेट किया।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Ritu Shaw

First published on: Nov 14, 2022 05:03 PM
संबंधित खबरें