---विज्ञापन---

पिता की मौत का गहरा सदमा: Satish Kaushik की बेटी वंशिका ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट

Satish Kaushik Daughter Vanshika: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, डायरेक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक दुनिया को तो अलविदा कह गए, लेकिन जाते-जाते अपने पीछे पत्नी और मासूम बेटी को छोड़ गए। सतीश के जाने के बाद उनकी बेटी भी सदमे में हैं। पिता के जाने के बाद 11 साल की वंशिका पूरी तरह टूट चुकी हैं। […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 16, 2023 15:16
Share :
Satish Kaushik Daughter Vanshika Delete Instagram Account
Satish Kaushik Daughter Vanshika Delete Instagram Account

Satish Kaushik Daughter Vanshika: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, डायरेक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक दुनिया को तो अलविदा कह गए, लेकिन जाते-जाते अपने पीछे पत्नी और मासूम बेटी को छोड़ गए। सतीश के जाने के बाद उनकी बेटी भी सदमे में हैं।

पिता के जाने के बाद 11 साल की वंशिका पूरी तरह टूट चुकी हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वंशिका ने पिता सतीश की मौत के एक हफ्ते के अंदर ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तक डिलीट कर दिया है।

---विज्ञापन---
Satish Kaushiks daughter Vanshika deleted her Instagram account

Satish Kaushiks daughter Vanshika deleted her Instagram account

वंशिका ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट

वंशिका अपने पिता सतीश कौशिक से बहुत प्यार करती थी। सतीश के जाने के बाद वंशिका ने अपने पिता के साथ एक प्यारी-सी फोटो शेयर की थी, जिसमें बाप-बेटी का प्यार साफ झलक रहा था। वंशिका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था और अब सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने अकाउंट डिलीट कर दिया है। पिता के जाने से वंशिका पूरी तरह टूट चुकी है और बेहद दुखी है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए-ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने बनाई Honey Singh की जिंदगी पर डॉक्युमेंट्री, टीजर रिलीज

Satish Kaushik Daughter Vanshika

Satish Kaushik Daughter Vanshika

सतीश के जाने के बाद थम सी गई एक्टर के परिवार की जिंदगी

सतीश के भतीजे निशांत ने एक इंटरव्यू में बताया है कि सतीश के जाने के बाद उनके परिवार का क्या हाल है। निशांत ने बताया कि अंकल के जाने के बाद से दिवंगत एक्टर के परिवार की जिंदगी थम सी गई है।

सदमे में है सतीश कौशिक की बेटी वंशिका

सतीश की पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका इस बात को मानने की कोशिश कर रही हैं कि अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। निशांत ने यह भी बताया कि नन्ही वंशिका मेहमानों के सामने तो कुछ नहीं कहती, लेकिन जैसे ही अकेले होती है वैसे ही वह असहज महसूस करने लगती हैं।

सदमे में है सतीश कौशिक की पत्नी

इसके साथ ही निशांत ने सतीश कौशिक की पत्नी के बारे में बताया कि शशि आंटी भी इस घड़ी से समझौता करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन नहीं हो पा रहा। उनकी हालत खराब है और अचानक से वह चुप हो जाती हैं और पुरानी यादों में खो जाती हैं।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 15, 2023 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें