Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Daya Nayak कौन? मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट; सैफ अली खान के घर पहुंचे

Daya Nayak Mumbai Police Encounter Specialist Profile: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस काफी एक्टिव हो गई है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ने सैफ के घर का दौरा किया है। क्या आप जानते हैं दया नायक आखिर कौन हैं?

Daya Nayak Visits Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा हमला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बी-टाउन से लेकर सत्ता के गलियारों में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस हाई प्रोफाइल केस को लेकर मुंबई पुलिस भी एक्टिव मोड में है। मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ने भी सैफ के घर का दौरा किया है।

80 से ज्यादा एनकाउंटर

सैफ अली खान पर हुए हमले की तह तक जाने के लिए मुंबई पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पर जा पहुंची। इस दौरान मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी सैफ के घर के बाहर स्पॉट हुए हैं। दया नायक को मुंबई पुलिस के जाबाज अधिकारियों में गिना जाता है। 90 के दशक में मुंबई से अंडरवर्ल्ड के खात्में के लिए दया नायक ने 80 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमले की जांच करेंगे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, अब तक जांच में क्या कुछ आया सामने?

कर्नाटक में हुआ जन्म

दया नायक कर्नाटक के उडुपी जिले से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म कोंकणी भाषी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम बड्डा नायक और मां का नाम राधा नायक है। दया ने अपनी 7वीं तक की शिक्षा कन्नड़ भाषा में प्राप्त की। परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़कर नौकरी करने का फैसला किया।

नौकरी की तलाश में आए मुंबई

1979 में दया नायक नौकरी की तलाश में मुंबई आ गए। मुंबई के एक होटल में उन्हें नौकरी मिल गई। नौकरी के साथ दया नायक ने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू कर दी। मुंबई के गोरेगांव में स्थित एक स्कूल से उन्होंने 12वीं की डिग्री हासिल की और CES कॉलेज से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर बने

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दया नायक की मुलाकात नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से हुई। तभी से उन्होंने पुलिस में जाने का फैसला कर लिया। 1995 में पुलिस अकादमी से स्नातक करने के बाद दया नायक को जुहू पुलिस स्टेशन में बतौर सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया। यह वही समय था जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का राज चलता था। यह भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा, 7वें फ्लोर पर घर; Saif Ali Khan के बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा हमलावर?

अंडरवर्ल्ड गुंडों का किया खात्मा

खबरों की मानें तो 1996 में दया नायक ने मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के दो गुंडों को गोली मार दी थी। इसके बाद से मुंबई में दया नायक की लोकप्रियता परवान छूने लगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दया नायक 80 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। यही वजह है कि उन्हें मुंबई पुलिस का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है।

ACB ने किया था गिरफ्तार

दया नायक वैसे तो विवादों से कोसों दूर रहते हैं। मगर उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। 2004 में MCOCA कोर्ट (Maharashtra Control of Organised Crime Act) ने दया नायक के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। ACB (Anti-Corruption Bureau) ने दया नायक से जुड़ी 6 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान दया नायक के पास आय से अधिक संपत्ति का दावा किया गया था। ACB ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई और उन्हें पश्चिमी कंट्रोल रूम का ACP नियुक्त कर दिया गया। यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमले के बाद बेचैन दिखीं Kareena Kapoor, घर से लीक हुआ इनसाइड वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---