---विज्ञापन---

पति की बेवफाई पर फिर छलका Dalljiet Kaur का दर्द, किसी और संग मुंबई में हैं Nikhil Patel

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel: दलजीत कौर के पति निखिल पटेल इश वक्त इंडिया में हैं, लेकिन वो अपनी वाइफ नहीं बल्कि किसी और के साथ हैं। हाल ही में निखिल पटेल को कथित गर्लफ्रेंड सफीना के साथ मुंबई के एक हौटल में देखा गया।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 6, 2024 11:01
Share :
Dalljiet Kaur, Nikhil Patel
Dalljiet Kaur, Nikhil Patel

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel: टॉक ऑफ द टाउन में एक बार फिर से दलजीत कौर और निखिल पटेल को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में निखिल पटेल को मुंबई के एक होटल में देखा गया था। जबसे दलजीत के पति इंडिया आए हैं, तबसे ही वो सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि निखिल के मुंबई में होने से दलजीत परेशान हो रही हैं। अरे भई ये हमारा कहना नहीं है बल्कि इसका हिंट तो खुद एक्ट्रेस ने ही दिया है।

दलजीत कौर ने शेयर किया वीडियो

कुछ देर पहले दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस ने एक सैड वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि उसमें लिखा है कि आपके दिल की सच्चाई यही है कि वो खुद ही ठीक हो जाएगा। आपको अपने मन की चिंता करनी चाहिए, जहां पर आपने यादें रखी हुई हैं। अपने मन में जहां तुमने उन लोगों की बातें रखी हैं, जिन्होंने आपका दिल दुखाया और ये वो टुकड़े हैं, जो आज भी चुभते हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह कांच के टुकड़े चुभते हैं।

---विज्ञापन---
Dalljiet Kaur

Dalljiet Kaur

मुंबई में हैं निखिल पटेल

दलजीत के वीडियो में आगे लिखा है कि आपका मन आपको रात में सोने नहीं देगा और बार-बार परेशान करेगा, लेकिन आपको अपने मन को समझाना होगा कि आपको ये सब छोड़ना होगा क्योंकि आपके दिल को पहले से पता होगा है कि कैसे ठीक होना है। दलजीत का ये पोस्ट तब आया, जब निखिल पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर मुंबई की एक स्टोरी की।

सफीना नजर के देखें गए निखिल

बता दें कि कुछ घंटे पहले निखिल पटेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लोकेशन में मुंबई, इंडिया को टैग किया है। गौरतलब है कि निखिल पटेल को हाल ही में कथित गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ मुंबई के एक होटल में देखा गया था। दलजीत कौर के पति इस वक्त इंडिया में हैं, लेकिन वो अपनी वाइफ नहीं बल्कि प्रेमिका के साथ हैं। ऐसे में जाहिर है कि कोई भी पत्नी ये बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।

---विज्ञापन---
Nikhil Patel

Nikhil Patel

दलजीत कौर ने पति पर किया केस

गौरतलब है कि दलजीत कौर ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। दलजीत ने आईपीसी की धारा 85 और 316 (2) के तहत पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसका सीधा मतलब ये है कि दलजीत ने अपने पति निखिल पर धोखेबाजी और जुल्म करने का आरोप लगाया है। बता दें कि दलजीत ने साल 2023 में निखिल से शादी की थी और 10 महीने बाद ही वो अपने पति को छोड़कर वापस आ गई थी।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में लागू होंगे ‘बिग बॉस ओटीटी’ के नियम? या मेकर्स बदल देंगे गेम

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 06, 2024 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें