TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Dalljiet Kaur Griha Pravesh: केन्या में ससुराल वालों ने किया दलजीत कौर का ग्रैंड वेलकम, फोटोज वायरल

Dalljiet Kaur Griha Pravesh At Nikhil House: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज को शेयर किया है। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस ने केन्या में हुए अपने गृह प्रवेश की झलकियों को दिखाया है। साथ ही अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। एक्ट्रेस दलजीत कौर […]

Dalljiet Kaur Griha Pravesh
Dalljiet Kaur Griha Pravesh At Nikhil House: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज को शेयर किया है। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस ने केन्या में हुए अपने गृह प्रवेश की झलकियों को दिखाया है। साथ ही अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए अब दूसरी शादी कर ली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने दूसरी शादी की और फिर भारत से साउथ अफ्रीका भी मूव कर चुकी हैं। [caption id="attachment_191137" align="alignnone" ] Dalljiet Kaur Griha Pravesh[/caption]

निखिल पटेल ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की फोटोज

बता दें कि दलजीत कौर के पति निखिल पटेल ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर इस खास पल के वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे निखिल के घरवालों ने धूमधाम से दलजीत का स्वागत किया है।
और पढ़िए – Siddharth Malhotra-Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने भी दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन
[caption id="attachment_191142" align="alignnone" ] Dalljiet Kaur Griha Pravesh[/caption]

निखिल ने लिखा ये कैप्शन

साथ ही पूरे कमरे में गुलाब के फूल बिछे दिख रहे हैं और बेड पर ‘टेक 2 डीएन’ लिखा था और टेबल पर शैंपियन की बोतल और ग्लास रखे थे। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो शेयर करते हुए निखिल ने कैप्शन में लिखा कि- “जब आपकी वाटू फैमिली इसे सजाने के लिए घर में घुसती है. चीयर्स!” [caption id="attachment_191144" align="alignnone" ] Dalljiet Kaur Griha Pravesh[/caption]

दलजीत कौर ने भी शेयर की फोटोज

साथ ही दलजीत कौर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई फोटोज को शेयर किया हैं, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि ससुराल आते ही उन्होंने अपनी अनपैकिंग शुरू कर दी है और वह अपना सामान अपने पति के रूम में सेट करती हुई दिख रही हैं।
और पढ़िए – Malayalam Actor Innocent Death: नहीं रहे मलयाली एक्टर ‘इनोसेंट’, 75 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

केन्या में शिफ्ट हो गई दलजीत कौर

बता दें कि दलजीत कौर ने इससे पहले अपने कुछ फोटोज को शेयर कर के बता दिया था कि वो ऑफिशियली केन्या शिफ्ट हो गई हैं। साथ ही इन तस्वीरों में उन्हें पति के साथ कोजी देखा गया। वहीं, एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था कि “आज आखिरकार ऑफिशियली केन्या में शिफ्ट हो गई, बहुत सारा पागलपन, बहुत सारी खुशी, बहुत सारी खूबसूरत यादें हों... इस जादू को शुरू होने दो.”
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.