TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

दो शादियों के बाद भी अकेली है ये एक्ट्रेस, बोलीं- मेरे हक की लड़ाई….

Dalljiet Kaur: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद चर्चा में हैं। एक्ट्रेस अपने पति के दिए धोखे पर अक्सर बात करती रहती हैं।

Dalljiet Kaur, Nikhil Patel
Dalljiet Kaur: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। फिर चाहे वो अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ। बीते कुछ समय से दलजीत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया और गॉसिप टाउन हर जगह एक्ट्रेस और उनके पति निखिल पटेल को लेकर बातें होती रहती हैं। इस बीच अब दलजीत ने शादी में आई परेशानियों पर बात की है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है?

शादी में आई मुश्किलों पर बोलीं दलजीत

दरअसल, हाल ही में दलजीत ने दैनिक भास्कर से बात की और इस दौरान उन्होंने शादी में आई मुश्किलों और तलाक पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि जस्टिस के लिए उनकी लड़ाई अभी भी जारी है। शादी के दौरान जो भी हुआ है उसके लिए मैं कानूनी मदद ले रही हूं और अपने हक के लिए लड़ रही हूं।

मैं साबित करके रहूंगी- दलजीत

दलजीत ने आगे कहा कि निखिल ये साबित करने की कोशिश में हैं कि हम दोनों की शादी कभी नहीं हुई, लेकिन मैं पूरी ताकत लगा रही हूं और ये साबित करके रहूंगी कि हमारी शादी हुई है। मैं उनके घर किसी की मेहमान बनकर नहीं गई थी। हालांकि, ये बेहद दर्दभरा और दुख देने वाला है, लेकिन मैं फिर भी इस प्रूफ करूंगी।

बेहद शर्म की बात होगी- दलजीत

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो ये साबित करने में लगे कि हमारी शादी नहीं हुई और अगर वो ये नहीं कर पाए, तो ये बेहद शर्म की बात होगी। दलजीत ने कहा कि अगर निखिल झूठे साबित हुए, तो उन्हें उम्मीद है कि निखिल को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, जिससे कोई भी लड़की इस तरह का धोखा ना झेले। मुझे इंसाफ चाहिए और यह हर औरत का हक है।

मेरे हक की लड़ाई है- दलजीत

दलजीत ने कहा कि ये सिर्फ मेरी बात नहीं है बल्कि मेरी पूरी फैमिली, मेरे मां-बाप, मेरे बेटे और मेरे हक की लड़ाई है। सच्चाई मेरे साथ है और जीत मेरी होगी, मुझे पूरा भरोसा है और इसलिए मैं ये लड़ाई जारी रखूंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही मैं कोर्ट वगैरह के बारे में ज्यादा नहीं जानती, लेकिन मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है और मैं जानती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा। यह भी पढ़ें- Ram Gopal Varma पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार? क्यों फिल्ममेकर के घर पुलिस पहुंची?


Topics: