TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये 5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, भूल कर भी न देखें

Real Crime Web Series: आज के समय में ज्यादातर लोग ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसी भी कई वेब सीरीज है जो सच्ची दिल देहला देने वाली घटनाओं पर आधारित है, जिनको आप भूल कर भी न देंखे।

Real Crime Web Series
Real Crime Web Series: आज के टाइम में हर कोई क्राइम थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, जो उनको किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर आसानी से मिल जाती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सच्ची घटनाओं और कहानियों पर बेस्ड है, जिनको देखने के बाद आपका भी दिल देहल जाएगा कि आखिर कोई इंसान कैसे ऐसी दिमाग हिला देने वाली घटनाओं को अंजाम दे सकता है। खास बात ये है कि इन वेब सीरीज को IMDB पर रेटिंग भी भी काभी अच्छी मिली हैं।

Crime Nowadays

विक्रांत मैसी द्वारा नरेट की जा रही 'क्राइम नाउ डेज' एक वेब सीरीज है, जिसके 3 एपिसोड आ चुके हैं और हर एपिसोड में नई और सच्ची क्राइम कहानी को दिखाया गया है, जिनको देखने के बाद आपके रौंगटे भी खड़े हो जाएंगे। इस सीरीज को आप अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं, जिसकी IMDB रेटिंग 8.8 है। यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui का पत्नी संग विवाद में आया नया अपडेट, स्पेशल POCSO कोर्ट में हाजिर हुई Aaliya Siddiqui

Auto Shankar

'ऑटो शंकर' सीरीज भी सच्ची क्राइम कहानी पर बेस्ड है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर अपने काम के साथ-साथ लोगों के मर्डर भी किया करता था। पुलिस जैसे-तैसे उसको पकड़ती है, लेकिन कहानी में बेहद टर्न और ट्विस्ट आते हैं। इस सीरीज को आप जी5 पर देख सकते हैं, जिसकी IMDB रेटिंग 8.2 है।

Murder in the Courtroom

'मर्डर इन कोर्ट रूम' भी एक सच्ची कहानी पर बेस्ड क्राइम सीरीज है, जिसमें कई महिलाएं एक आदमी को भरी कोर्ट में जान से मार देती हैं। इसकी कहानी देखने के बाद आपका भी दिल कांप जाएगा। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, जिसकी IMDB रेटिंग 7.2 है।

The Diary of a Serial Killer

'द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर' सीरीज भी एक ऐसे आदमी कहानी है, जो हत्या करने के बाद उनका नाम अपनी डायरी में लिखा करता था और साथ ही लोगों का दिमाग पका कर खाया करता था। ये सच्ची क्राइम पर बेस्ड कहानी है। इस 40 मर्डर करने वाले इंसान की डोक्यूमेंट्री को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, जिसकी IMDB रेटिंग 6.3 है।

The Butcher of Delhi

'द बुचर ऑफ दिल्ली' सीरीज की कहानी एक ऐसे सच्ची मर्डर कहानी पर आधारित है, जो लोगों को मारकर पुलिस स्टेशन के बाहर छोड़कर दिया करता था और पुलिस को खुद को पकड़ने की चुनौती दिया करता था। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, जिसकी IMDB रेटिंग 6 है। (Crime Web Series)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.