TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

प्रतीक बब्बर ‘वैलेंटाइन डे’ पर कर सकते हैं शादी, वे सेलेब्स जिन्होंने शादी के लिए चुना ‘वैलेंटाइन वीक’

Prateek babbar reveals wedding plan: प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे पर शादी करने का हिंट दिया। कई सेलेब्स पहले इस दिन कर चुके हैं शादी।

couple married on valentines day
Prateek babbar reveals wedding plan: एक्टर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत ओपन हैं। दोनों अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक दूसरे से प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। अब कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। कपल ने सगाई के बाद के पहली बार एक इंटरव्यू में अपना वेडिंग प्लान्स को लेकर बात की। उनका कहना है कि हो सकता है कि वे वैलेंटाइन डे के दिन शादी कर लें। प्रतीक बब्बर के अलावा भी कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने 'वैलेंटाइन वीक' को शादी के लिए चुना है।

प्रतीक-प्रिया ने दिया वैलेंटाइन डे पर शादी करने का हिंट

प्रतीक और प्रिया से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें पूछा गया कि वैलेंटाइन डे उनके लिए क्या खास महत्व रखता है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ये प्यार का सेलिब्रेशन है। सगाई के बाद का ये पहला वैलेंटाइन और इसलिए ये बहुत खास है। कपल्स ने इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप से लेकर अपने वेडिंग प्लान तक का खुलासा किया है। कपल का कहना था ये कभी भी हो सकता है। ये कल भी हो सकता है या फिर 5 साल में भी हो सकता है।

वैलेंटाइन वीक पर कई सेलेब्स ने की शादी, कियारा-सिद्धार्थ सबसे चर्चित

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पिछले साल बी टाउन की सबसे चर्चित शादी में से एक थी। कपल रोज डे यानी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। अपनी रॉयल वेडिंग के लिए कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना था।

विक्रांत मेस्सी और शीतल ठाकुर ने की थी वैलेंटाइन डे पर शादी

विक्रांत मेस्सी और शीतल ठाकुर ने भी शादी के लिए वैलेंटाइन डे का दिन चुना। बता दें कि दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे।

हार्दिक पांड्या और नताशा ने शादी के लिए चुना वैलेंटाइन डे

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा स्तांकोविक ने लॉकडाउन के दौरान 2020 में रजिस्टर मैरिज की थी। इसके कुछ दिनों बाद दोनों एक बेटे के माता-पिता बने। फाइनली कपल ने 14 फरवरी  2023 में धूमधाम से हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की। कपल ने शादी के लिए राजस्थान के उदयपुर के एक पैलेस को चुना था। https://www.instagram.com/e24official/p/CouxLimP1P5/

वेलेंटाइन डे दिन गोवा में एक हुए थे संजय-मान्यता

संजय दत्त और मान्यता ने भी शादी के लिए वैलेंटाइन वीक को चुना था। दोनों 7 फरवरी यानी रोज डे के दिन गोवा में लो प्रोफाइल वेडिंग में शादी के बंधन में बंधे थे।

राम-गौतमी और अरशद-मारिया ने भी की वैलेंटाइन डे पर शादी

टीवी एक्टर राम कपूर और गौतमी गाडगिल ने भी 2003 में वैलेंटाइन डे पर शादी की थी। कपल की शादी को 21 साल हो चुके हैं। सर्किट के किरदार से जाने जाने वाले अरशद वारसी ने भी लेडी लव मारिया से 14 फरवरी 1999 में शादी की थी। कपल ने पिछले साल शादी के 25 साल पूरे होने पर शादी को रजिस्टर करवाया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.