TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Coolie में कैमियों के लिए आमिर खान ने क्यों नहीं वसूली फीस? एक्टर ने Rajinikanth ने जोड़ा कनेक्शन

Aamir Khan Confirms not charge any Rupee for Coolie: रजनीकांत की फिल्म कुली ने ओपनिंग डे पर सभी भारतीय भाषाओं में 65 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी। फिल्म में आमिर खान ने भी कैमियो रोल किया। अब आमिर खान ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कुली फिल्म के लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं किया। इसकी वजह उन्होंने रजनीकांत से जुड़ा कनेक्शन बताया।

Aamir Khan Confirms not charge any Rupee for Coolie: रजनीकांत की फिल्म कुली में कैमियो के लिए आमिर खान ने कोई फीस चार्ज नहीं की। आमिर कहते हैं कि रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उनकी फिल्म में मौजूदगी उनके लिए पेमेंट से बड़ी है। भाई फैजल के साथ विवाद की खबरों के बीच आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ छुट्टियों पर स्पॉट हुए थे। उन्होंने कहा कि सभी तनाव के बीच उन्हें राहत के लिए एक ब्रेक की जरूरत थी। गौरी के साथ रहते वह बहुत शांत रहते हैं। गौरी के आसपास होने से माहौल में बेहद शांति का अहसास होता है। दरअसल, आमिर का पिछला सप्ताह भाई फैजल संग विवादों में बीता।

https://www.instagram.com/lokesh.media/p/DMp0EUUTsPG/

आमिर कुली के प्री इवेंट में हुए थे शामिल

आमिर खान हाल ही में हैदराबाद में हुए कुली के प्री इवेंट में रजनीकांत और नागार्जुन के साथ शामिल हुए थे। आमिर खान ने पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब दिए। हालांकि भाई के विवादों से जुड़े सवालों पर एक्टर चुप्पी साध गए। आमिर ने कन्फर्म किया कि कुली के लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की। वे रजनीकांत सर की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। उन्हीं के प्यार और आदर के सामने पैसा बहुत छोटी चीज है। उनके साथ स्क्रीन शेयर करना किसी अवार्ड से कम नहीं है।

---विज्ञापन---

आमिर ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा नहीं कि वे कुली में हीरो है, वे फिल्म में कैमियो प्लेयर हैं। रजनी सर और नाग फिल्म के मुख्य किरदार है। लोग उन्हें देखने के लिए फिल्म देख रहे हैं, न कि मुझे देखने के लिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ओपनिंग डे पर War 2 और कुली में कौन निकला आगे? देखें Day 1 कलेक्शन

कुली ने पहले दिन 65 करोड़ कमाए

रजनीकांत-नागार्जुन अभिनीत फिल्म कुली ने बॉक्स आफिस पर पहले दिन 65 करोड़ की बंपर कमाई करते हुए वार 2 को भी पीछे छोड़ दिया। वार 2 पहले दिन केवल 52 करोड़ का कारोबार कर पाई। आंकड़ों के हिसाब से दोनों ही मूवीज ने इस साल की बड़ी ओपनिंग की। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने पहले दिन के कलेक्शन के 80 से 85 करोड़ का अनुमान लगाया था, जोकि उम्मीद से कम रहा।

यह भी पढ़ें: Coolie First Show के टिकट 4500 रुपये तक बिके, रजनीकांत को लेकर फैंस की गजब दीवानगी


Topics:

---विज्ञापन---