---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कॉमेडी किंग नहीं सिंगर बनना चाहते थे कपिल शर्मा, जिन जजों ने किया रिजेक्ट… उन्हीं ने बनाया विजेता

कपिल शर्मा बनना तो सिंगर चाहते थे, तो वो कॉमेडियन कैसे बने? उनकी जर्नी की शुरुआत कैसे हुई? उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा? चलिए जानते हैं।

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 2, 2025 19:41
Kapil Sharma
Kapil Sharma File Photo

आज देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा का जन्मदिन है। उन्होंने लोगों को खुलकर हंसना सिखाया है और कई लोगों को जीने का मकसद भी दिया है। हालांकि, दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले कपिल शर्मा खुद कई मुश्किलों से गुजरे हैं। उनकी जिंदगी में कई तूफान आए हैं। एक वक्त था जब उन्होंने खुद को कैद कर लिया था। वो किसी से बात नहीं करना चाहते थे और उन्होंने जन्मदिन पर कहा था कि इस दिन में कुछ भी खास नहीं है।

दूसरों के वजन का मजाक क्यों बनाते थे कपिल?

कपिल ने कहा था कि वो जिंदगी को तभी स्पेशल समझेंगे जब वो अपनी सभी परेशानियां सुलझा लेंगे। आपको बता दें, कपिल शर्मा से एक बार सवाल किया गया था कि वो अपने शो में लोगों के वजन का मजाक क्यों उड़ाते हैं? तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘मुझे खुद अपना वजन कम करना है, इसलिए मैं दूसरों के वजन पर मजाक करता हूं। शायद इससे मुझे वजन कम करने में मदद मिले। साथ ही अगर मेरे मजाक से 1.5 करोड़ लोगों का पेट हंसी से दुखने लगता है, तो इसमें क्या गलत है?’

---विज्ञापन---

कॉमेडियन नहीं सिंगर बनने का था कपिल का प्लान

क्या आप जानते हैं कपिल कभी स्टैंड अप कॉमेडियन बनना ही नहीं चाहते थे? बल्कि वो तो एक सिंगर बनना चाहते थे। वो स्कूल में गाना गाया करते थे। इसके बाद कॉलेज में उन्होंने 12 साल थिएटर किया। कपिल का कहना है कि कॉमेडी तो बस हो गई। कपिल ने कहा कि पंजाब में सिर्फ 2 तरह के लोग होते हैं, जो कुछ नहीं करते, या फिर वो जो प्रधानमंत्री बनते हैं। वहीं, कपिल की एक खास क्वालिटी थी कि वो अच्छे ऑब्जर्वर थे और इसी कारण वो बेहतरीन कॉमेडियन बन पाए।

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर और नेता हंस राज हंस की पत्नी का निधन, कब होगा अंतिम संस्कार?

कैसे शुरू हुई कपिल शर्मा की जर्नी?

दरअसल, कपिल अमृतसर से आते हैं और उनके मुताबिक, वहां के लोग अपने पड़ोसियों की लाइफ में ताक-झांक करते हैं और इसके अलावा उनकी मां का ह्यूमर भी बहुत अच्छा था। अब कपिल की कॉमेडी जर्नी कहां से शुरू हुई? ये भी जान लेते हैं। एक रीजनल चैनल पर ये जर्नी शुरू हुई थी। कपिल को पंजाब से अच्छा रिस्पांस मिल रहा था, तो उन्होंने ‘लाफ्टर चैलेंज’ में आने की कोशिश की। हालांकि, कपिल को रिजेक्ट कर दिया गया था। उन्होंने दोबारा ऑडिशन दिया तो जिन जजों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, आखिर में उन्हीं जजों ने उन्हें ‘लाफ्टर चैलेंज’ का विजेता घोषित किया था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Reported By

Subhash K Jha

First published on: Apr 02, 2025 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें