---विज्ञापन---

Diwali पर हादसों के शिकार हुए सेलेब्स, कोई हुआ गंजा तो किसी के जले कपड़े

Celebs Injured With Diwali Firecrackers: कई बॉलीवुड सेलेब्स दिवाली के मौके पर हादसों का शिकार हो चुके हैं। तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 10, 2023 16:43
Share :
Celebs Injured Diwali Firecrackers
image credit: social media

Celebs Injured With Diwali Firecrackers: इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जा रहा है। सभी लोग इस खास त्योहार की तैयार काफी समय पहले से करने लगते हैं और धूमधाम से मनाने लगते हैं। दिवाली के मौके पर लोग पटाखे फोड़ने से भी बाज नहीं आते हैं। कई बार इन पटाखों से हादसा (Celebs Injured With Diwali Firecrackers) भी हो जाता है और लोग बुरी तरह झुलस जाते हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी ऐसा हो चुका है। वह दिवाली के मौके पर हादसों का शिकार हो चुके हैं। तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।

रानी चटर्जी

---विज्ञापन---

साल 2021 की बात है, जब रानी चटर्जी ने दिवाली पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रानी अनार जला रही हैं। काफी देर तक अनार में आग नहीं पकड़ती मगर अचानक ही उसमें से आग की लपटें उठने लगती हैं और चिंगारी निकलने की जगह वह अनार फट जाता है। रानी तुरंत वहां से पीछे हटती हैं और कैमरामैन भी लड़खड़ा जाता हैं। हालांकि रानी को कुछ हुआ नहीं था और वह सुरक्षित थीं।

अर्चना सदानंद (ऐश्वर्या राय की मैनेजर)

रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना सदानंद के लहंगे को दिये की आग ने पकड़ लिया था। किंग खान ने ऐश्वर्या राय की मैनेजर की हादसे के दौरान मदद की थी। खबर के अनुसार, शाहरुख खान एक्ट्रेस की मैनेजर अर्चना के लहंगे में लगी को बुझाने के लिए आगे आए थे। इस दौरान खुद शाहरुख खान भी मामूली रूप से जल गए थे।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले Salman-Katrina ने फैंस को दी बड़ी ट्रीट, शेयर की खास तस्वीर

निया शर्मा

दिवाली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के लहंगे में भी आग लगी थी। हादसे में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद निया ने जले लहंगे की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी।

अमिताभ बच्चन

‘इंकलाब’ की शूटिंग के वक्त दिवाली के मौके पर बिग बी एक हादसे का शिकार हो गए थे। पटाखे के कारण उनके हाथ में चोट आ गई थी। करीब तीन दशक पहले अमिताभ बच्चन के साथ यह घटना घटी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथ जल जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘इंकलाब’ के दौरान जेब में हाथ डालकर गाने की शूटिंग की थी।

माधुरी दीक्षित

बचपन में माधुरी दीक्षित के साथ दिवाली पर हादसा हो गया था। बचपन में माधुरी के साथ पटाखे जलाने के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि सभी लोग दंग रह गए थे। एक लड़के ने माधुरी के हाथ में कपड़े हुए पटाखे में आग लगा दी थी। इसके बाद माधुरी के बालों में आग लग गई और वह कुछ समय के लिए गंजी हो गई थीं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 10, 2023 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें