---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सिनेमा प्रेमियों के लिए आया बड़ा ऑफर! सिर्फ 99 रुपये में थिएटर में देख सकेंगे कोई भी फिल्म!

सिनेमा के प्रेमियों के लिए अब एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल अब PVR INOX ने टिकट के प्राइस पर एक बहुत बड़ा ऑफर दे दिया है। क्या है ये ऑफर, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 8, 2025 22:40
pvr inox offer in ticket price
pvr inox offer in ticket price

फिल्मी दीवानों के लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। अब हर मंगलवार को आप सिर्फ 99 रुपये में थिएटर जाकर अपने फेवरेट स्टार्स की फिल्में देख सकते हैं। जी हां, देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’ नाम से एक धमाकेदार स्कीम लॉन्च की है, जिसने सिनेमा प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है।

हर मंगलवार मिलेगा धमाकेदार मनोरंजन

इस स्कीम के तहत हर मंगलवार को मूवी टिकट्स की कीमत केवल 99 रुपये से 149 रुपये के बीच होगी। खास बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ नॉर्मल स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे हाई-टेक फॉर्मेट्स पर भी लागू होगा। यानी अब महंगे प्रीमियम फॉर्मेट्स का अनुभव भी आम दर्शक उठा पाएंगे – और वो भी बेहद किफायती दामों पर।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Now India (@thenowindia)

300 से ज्यादा शहरों में लागू हुआ ऑफर

ये ऑफर देशभर के 300 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है। चाहे आप दिल्ली, मुंबई, पुणे, भोपाल या किसी छोटे शहर में क्यों न हों – अगर वहां PVR या INOX का सिनेमा है, तो आप भी इस खास Tuesday Treat का आनंद ले सकते हैं। ये स्कीम 8 अप्रैल से लागू हो चुकी है और दर्शकों को हर हफ्ते एक बार सस्ते में ब्लॉकबस्टर देखने का मौका दे रही है।

फिल्म के साथ-साथ खाने पर भी मिलेगी छूट

PVR INOX न सिर्फ टिकट्स पर छूट दे रहा है, बल्कि स्पेशल फूड आइटम्स पर भी आकर्षक ऑफर्स देगा। यानी सिर्फ फिल्म ही नहीं, आपकी पूरी आउटिंग अब और भी मजेदार होने वाली है। हालांकि, कुछ दक्षिण भारतीय राज्यों में टिकट दरों में मामूली बदलाव हो सकता है।

क्या बोले कंपनी के अधिकारी?

PVR INOX लिमिटेड के बिजनेस स्ट्रैटेजी हेड कमल ज्ञानचंदानी ने इस पहल पर बात करते हुए कहा, ‘हम चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग बिना जेब पर बोझ डाले सिनेमा का मजा लें। ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे हमारे उसी प्रयास का हिस्सा है। अब हर मंगलवार को एक नई फिल्म, एक नया अनुभव और वो भी बेहद सस्ती कीमत पर – इससे बेहतर क्या हो सकता है?’

कैसे करें बुकिंग?

अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो PVR या INOX की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में ट्यूजडे के शोज की बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें – ऑफर सीमित सीट्स पर ही लागू होता है, इसलिए जल्दी बुकिंग करना ही समझदारी होगी।

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में कैसे बची सोनू सूद की पत्नी की जान? 2 हफ्ते बाद एक्टर ने वीडियो जारी कर दी सलाह

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 08, 2025 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें