Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

तीखे नयन और नृत्य कला में निपूर्ण ‘Chandramukhi’ को देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, डर के साथ छूटेगी हंसी; देखें दमदार Trailer

Kangana Ranaut Chandramukhi 2 Trailer Out: अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2:46 मिनट के इस ट्रेलर को खूब पसंद किया […]

Kangana Ranaut Chandramukhi 2 Trailer
Kangana Ranaut Chandramukhi 2 Trailer Out: अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2:46 मिनट के इस ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में कंगना का 'चंद्रमुखी' लुक भी नजर आ रहा है, जो वाकई काबिले तारीफ है। फिल्म में कंगना एक दम बंगाली लुक में नजर आ रही हैं। कंगना के लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। उनके तीखे नयन नक्ष और नृत्य कला देख आप भी 'चंद्रमुखी' के दीवाने हो जाएगे। हाल में कंगना रनौत (Kangana Ranaut Instagram) ने पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2 Trailer) के ट्रेलर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा 'ये रहा हिंदी वर्जन का ट्रेलर'। 'चंद्रमुखी 2' के ट्रेलर में कंगना के साथ साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) भी नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें: ‘बर्बाद हो गया था…’, 20 साल बाद Aishwarya Rai संग दर्दनाक ब्रेकअप पर छलका Vivek Oberoi की ‘दुख’

हप्पी फैमिली का होगा 'चंद्रमुखी' की आत्मा से सामना

2:46 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत एक हैप्पी फैमिली दिखाई जाती है, जो एक पुरानी हवेली में रहने आते है, जहां उनका समना एक बंगली नृत्यकि 'चंद्रमुखी' (Chandramukhi 2) की आत्मा से होता है। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो साल 2005 में रिलीज हुई रजनीकांत (Rajinikanth) और ज्योतिका (Jyothika) की फिल्म 'चंद्रमुखी' का हिंदी रीमेक है। उम्मीद है जैसे रजनीकांत की वो फिल्म हिट हुई थी ऐसे ही ये भी हिट हो पाएगी या नहीं।

15 सितंबर को रिलीज होगी Chandramukhi 2

वहीं अगर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ के रिलीज के बारें बात की जाए तो, ये फिल्म 15 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा कंगना मल्टीस्टारर फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में नजर आने वाली है, जो इसी साल 24 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।


Topics:

---विज्ञापन---