---विज्ञापन---

घूसखोरी के आरोप में CBFC की बड़ी कार्रवाई, सेंसर बोर्ड के CEO पद से हटाए गए रवींद्र भटकर

Ravindra Bhatkar Removed From CEO: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस जारी कर रवींद्र भटकर को उनके पद से हटा दिया गया है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 13, 2023 11:38
Share :
censor board ceo Ravindra Bhatkar
image credit: social media

Ravindra Bhatkar Removed From CEO: सीबीएफसी (केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) के सीईओ रवींद्र भटकर को उनके पद से हटा दिया गया है। बता दें कि उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। उनपर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस जारी कर उनको उनके पिछले पद पर लौटने के लिए कहा है। बता दें कि रवींद्र रेलवे से सेंसर बोर्ड में आए थे।

स्पष्ट कारण नहीं आया सामने

---विज्ञापन---

हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिल एक्टर विशाल की ओर से लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद कुछ CBFC के अधिकारियों और तीन अन्य के खिलाफ मामला शुरू किया था। विशाल का आरोप था कि उन्हें अपनी तमिल फिल्म मार्क एंटनी के हिंदी संस्करण को प्रमाणित करने के लिए सेंसर बोर्ड को 6.5 लाख रुपये देने पड़े थे। जिसके बाद से हालांकि, उनके इस पद से अचानक हटाए जाने के कारणों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: 15 साल की उम्र में इस सुपरस्टार ने Karishma Kapoor संग किया था डेब्यू,आज है इंडस्ट्री से लापता

---विज्ञापन---

जांच में तीन नाम आए सामने

इसके बाद सीबीएफसी के अधिकारी ने पद छोड़ दिया। हालांकि उन्होंने इस्तीफा दिया था या उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है। हालांकि अभी तक रवींद्र भटकर की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया गया है। इस मामले की जांच हो रही है और सीबीआई ने अन्य तीन व्यक्तियों की पहचान मर्लिन मेनगा, जीजा रामदास और राजूत के रूप में की है।

अन्य नामों के बारे में नहीं मिली जानकारी

वहीं सीबीएफसी ने अन्य नामों की के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। अब रवींद्र भटकर का हटाया जाना इस मामले से संबंधित है या फिर उसका कुछ और कारण है, इसके बारे में खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 13, 2023 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें