TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Bushra Ansari ने Javed Akhtar पर बोला हमला, पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी से हुईं नाराज

पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने भारतीय लेखक जावेद अख्तर पर हमला बोला है। जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ा निशाना साधा था, जिसका जवाब अब अभिनेत्री ने दिया है।

Pakistani Actress Bushra Ansari Angry on Javed Akhtar

पुलवामा जैसे दर्दनाक आतंकी हमले पर जावेद अख्तर के कड़े बयान के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री बुशरा अंसारी का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने बिना नाम लिए जावेद अख्तर को जमकर सुनाया और कहा कि 'थोड़ा हया करो, ऐसी फिजूल बातें कर रहे हो!' आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

पाक अभिनेत्री ने जावेद अख्तर पर साधा निशाना

दरअसल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार कुछ ठोस कदम उठाए। उनके इस बयान से पड़ोसी देश के कुछ चेहरे बुरी तरह भड़क उठे हैं। पाकिस्तानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा बुशरा अंसारी ने तो सारी सीमाएं पार करते हुए जावेद अख्तर की उम्र तक पर तंज कस डाला।

---विज्ञापन---

बुशरा का कहना है कि 'हमारे यहां के लेखक को कोई मकान किराए पर नहीं देता था, इसलिए वो भारत चला गया और अब खुद को बड़ा बुद्धिजीवी समझता है। बस कुछ भी बोलता रहता है, उसे तो सिर्फ बहाना चाहिए कुछ बोलने का। शर्म आनी चाहिए ऐसी बातें करते हुए।'

---विज्ञापन---

'नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप रहो'

बुशरा अंसारी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे नसीरुद्दीन शाह का उदाहरण देते हुए कहा कि 'देखो, नसीरुद्दीन शाह कितने सीनियर हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस मुद्दे पर कोई बकवास नहीं की। वही बेहतर तरीका है। हर किसी को अपनी बात अंदर रखनी चाहिए, बाहर आकर ऐसे भड़काऊ बयान देना गलत है।'

उन्होंने दावा किया कि भारत की आम जनता बुरी नहीं है, लेकिन नेताओं और कुछ मशहूर चेहरों द्वारा उन्हें भड़काया जा रहा है। अपनी विदेश यात्रा के दौरान कुछ भारतीय लड़कियों से मिलने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'वो कितनी प्यार से बात कर रही थीं, लोग तो अच्छे हैं, बस उन्हें भड़काया जा रहा है।'

क्या कहा था जावेद अख्तर ने?

दरअसल, जावेद अख्तर ने एक इवेंट में बोलते हुए कहा था कि पहलगाम में हुए हमले के लिए पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि 'कुछ पटाखे बॉर्डर पर छोड़ देने से कुछ नहीं होगा। पाकिस्तान के फौजी प्रमुख जैसे बड़बोले इंसानों को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए।' जावेद ने ‘आर या पार’ की स्थिति का हवाला देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: Rahul Vaidya ने Virat Kohli से फिर लिया पंगा, एल्गोरिदम वाली बात का उड़ाया मजाक


Topics:

---विज्ञापन---