Sanam Teri Kasam Collection Day 5: वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का जादू सिनेमाघरों में देखने को जमकर मिल रहा है। हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म को दर्शकों से बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। खासकर फिल्म की री-रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कलेक्शन किया है। शायद फिल्म के मेकर्स और कलाकारों को भी ये अंदाजा नहीं था कि फिल्म को इस तरह का प्यार मिलेगा।
7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। पांच दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार तक फिल्म ने करीब 3 करोड़ की कमाई की थी, जबकि मंगलवार के आंकड़े भी बेहद पॉजिटिव रहे।
फिल्म की री-रिलीज ने बनाए नए रिकॉर्ड
‘सनम तेरी कसम’ फिल्म की री-रिलीज के बाद, बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म के पहले दिन के आंकड़े तो खास नहीं थे, लेकिन जैसे-जैसे हफ्ता बीत रहा है, फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। मंगलवार के आंकड़े भी उम्मीद से कहीं ज्यादा थे। बॉलीवुड मूवी रिव्यू डॉट कॉम के मुताबिक, ‘सनम तेरी कसम’ ने पांचवे दिन लगभग 2.5 से 2.75 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है। इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म की मांग दर्शकों में अभी बरकरार है और संभावना जताई जा रही है कि अगले दिन इसके कलेक्शन में और बढ़ोतरी हो सकती है।
बजट से ज्यादा कमाई
फिल्म के निर्माता और निर्देशक राधिका राव और विनय साप्रू के लिए ये राहत भरी खबर है। ‘सनम तेरी कसम’ का कुल बजट करीब 25 करोड़ था और 2016 में जब ये फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 9 करोड़ का कारोबार किया था। लेकिन री-रिलीज के बाद इसने 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे साफ है कि फिल्म ने अपना बजट निकालने के बाद अब तक 3 करोड़ का प्रॉफिट भी कमा लिया है।
फिल्म की प्रेम कहानी ने फिर से दिल छुआ
‘सनम तेरी कसम’ की कहानी एक दिल छूने वाली ट्रैजिक लव स्टोरी है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के अभिनय को दर्शकों ने फिर से सराहा। हर्षवर्धन ने फिल्म में इंदर लाल परिहार का किरदार निभाया था, जो एक वकील है। मावरा ने फिल्म में सरू नाम की लड़की का रोल किया था, जो एक साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती है। दोनों के बीच की भावनात्मक और दुखभरी प्रेम कहानी ने दर्शकों को गहरी छाप छोड़ी और यही कारण है कि फिल्म की री-रिलीज़ के बाद ऑडियंस फिर से सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए पहुंच रही है।
क्या फिल्म का जादू बरकरार रहेगा?
अब सवाल ये है कि क्या फिल्म का ये जादू लंबे समय तक बरकरार रहेगा? ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म अगले हफ्तों में भी बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी या नहीं। एक बात तो तय है कि ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज ने ये साबित कर दिया कि दर्शक पुरानी फिल्मों को फिर से देखने में काफी रुचि रखते हैं, खासकर अगर फिल्म में मजबूत कहानी और इमोशनल कनेक्ट हो।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam की तरह ये फिल्म भी रिलीज होने पर हुई थी फ्लॉप! फिर भी जीते डेढ़ दर्जन अवॉर्ड