Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

War 2 और Coolie ने तीसरे दिन कितनी की कमाई? जानें बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी

War 2 and Coolie Box Office Report: ऋतिक रोशन और रजनीकांत की मूवीज सिनेमाघरों में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही हैं। कमाई के मामले में इन दोनों मूवीज ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। चलिए आपको भी बताते हैं इन दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?

Photo Credit- Instagram

War 2 and Coolie Box Office Report: ऋतिक रोशन और रजनीकांत की मूवीज सिनेमाघरों में छाई हुई हैं। दोनों मूवीज ने कमाई के मामले बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस स्टारकास्ट की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'कुली' ने ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' को पीछे छोड़ दिया है। वहीं तीसरे दिन ही इन मूवीज ने 'सैयारा' को भी पीछे छोड़ दिया है। चलिए जानते हैं दोनों मूवीज ने कितनी कमाई की है?

यह भी पढ़ें: War 2 ने छापे इतने करोड़, Coolie ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा, तीसरे दिन का कलेक्शन क्या?

---विज्ञापन---

'कुली' ने कितनी की कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की 'कुली' ने तीसरे दिन 38.50 करोड़ की कमाई की है। इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी 65.99% रही। वहीं सुबह के शो 46.51%, दोपहर के शो 66.84%, शाम के शो 70.90% और रात के शो 79.71% रहे। इस मूवी ने महज तीन दिनों में 158.25 करोड़ की कमाई कर ली है। 74 साल की उम्र में भी रजनीकांत की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग देख फैंस भी हैरान रह गए।

---विज्ञापन---

'वॉर 2' ने कितने छापे नोट?

वहीं दूसरी ओर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' रजनीकांत की मूवी से पीछे रह गई है। इस मूवी ने तीसरे दिन 33 करोड़ की कमाई की है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 31.42% रही। सुबह के शो 16.27%, दोपहर के शो 34.60%, शाम के शो 38.81% और रात के शो 35.99% रहे। मूवी ने अभी तक 142.35 करोड़ की कमाई की है।

दोनों मूवीज की कास्ट

बता दें दोनों मूवीज का ऑडियंस को लंबे समय से इंतजार था। रजनीकांत को लंबे समय के बाद स्क्रीन पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें रजनीकांत के साथ-साथ श्रुति हासन, नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: War 2 से आलिया भट्ट की Alpha का क्या कनेक्शन? क्लाइमैक्स में मिला बड़ा सरप्राइज


Topics:

---विज्ञापन---