TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Mirai की कमाई में चौथे दिन भारी गिरावट, Demon Slayer भी मंडे टेस्ट में हुई फेल

Mirai and Demon Slayer Box Office Report: 'मिराई' और 'डेमन स्लेयर' के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चलिए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?

'मिराई' और 'डेमन स्लेयर' ने कितनी की कमाई?

Mirai and Demon Slayer Box Office Report: साउथ की मूवी 'मिराई' ने बॉलीवुड की मूवीज को भी धूल चटा दी है. तेजा सज्जा की मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. वीकेंड पर मोटी कमाई करने के बाद चौथे दिन मूवी की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही एनीमे मूवी 'डेमन स्लेयर' की कमाई में भी चौथे दिन गिरावट हुई. दोनों मूवीज की कमाई में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं दोनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितनी कमाई की है?

'मिराई' ने कितनी की कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार चौथे दिन तेजा सज्जा की 'मिराई' ने सिर्फ 6 करोड़ की ही कमाई की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.14% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.64%, दोपहर के शो 10.92%, शाम के शो 12.65% और रात के शो 15.36% रही. ओपनिंग डे पर 13 करोड़ की कमाई करने वाली 'मिराई' ने अब तक 50.60 करोड़ की कमाई की है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BOX Office Report: 10 फिल्में, 8 हिट 2 फ्लॉप, Jolly LLB 3 से पहले ऐसा रहा कोर्टरूम ड्रामा मूवीज का बॉक्स ऑफिस

---विज्ञापन---

'डेमन स्लेयर' का कलेक्शन कितना?

'डेमन स्लेयर' की कमाई की बात की जाए तो मंडे टेस्ट में ये एनीमे मूवी भी फेल दिखाई दी. चौथे दिन 'डेमन स्लेयर' की मूवी में भी गिरावट देखने को मिली. मूवी ने सिर्फ 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया. पहले दिन 13.25 करोड़ कमाई करने वाली इस मूवी ने अब तक 44.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मिराई के मुकाबले ये मूवी अभी काफी पीछे है.

यह भी पढ़ें: Mirai ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी उड़ाया गर्दा, Baaghi 4 का 10वें दिन कैसा रहा हाल?

कौन-सी मूवी पीछे?

ओपनिंग डे पर भले ही 'डेमन स्लेयर' ने मिराई से ज्यादा कमाई की हो, लेकिन वीकेंड पर 'मिराई' की कमाई ने एनीमे मूवी को पीछे छोड़ दिया. 4 दिनों में जहां तेजा सज्जा की मूवी ने 50.60 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरी ओर 'डेमन स्लेयर' ने 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया. अब डेमन स्लेयर मिराई मूवी से 6.1 करोड़ पीछे है. हालांकि अपकमिंग वीकेंड पर मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.


Topics:

---विज्ञापन---