---विज्ञापन---

असल जिंदगी में डॉक्टर बनना चाहती थीं 12th Fail फेम Medha Shankar? फिर कैसे बनीं एक्ट्रेस

Who is Medha Shankar: 12th Fail में मेधा शंकर ने अपने लुक्स और एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है। अब आपको बताते हैं कि मेधा शंकर ने अपने करियर की शुरुआत कहां से की थी।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 6, 2024 19:53
Share :
12th fail medha shankar want to become a doctor
Pic credit-social media

Who is Medha Shankar: विधु विनोद चोपड़ा की 12th Fail इन दिनों चर्चा में हैं, फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा का रोल प्ले किया है और मेधा शंकर ने IRS श्रद्धा जोशी का रोल प्ले किया है। विक्रांत मैसी के साथ-साथ मेधा शंकर (Medha Shankar) की एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आ रही है। विक्रांत मैसी की गर्लफ्रेंड बनी मेधा शंकर की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। तृप्ति डिमरी के बाद से अब मेधा शंकर नेशनल क्रश बन गई हैं। अब आपको बताते हैं आखिर ये एक्ट्रेस है कौन? अब तक किन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

‘विथ यू फोर यू ऑलवेज’ से किया था डेब्यू

---विज्ञापन---

मेधा शंकर नोएडा में रहती हैं और एक महाराष्ट्रीयन परिवार से हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेधा शंकर के पैशन की अगर बात करें तो वो असल जिंदगी में डॉक्टर बनना चाहती थीं और बहुत ही शांत स्वभाव की थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें ग्लैमर और एंटरटेनमेंट की दुनिया पंसद आने लगी। इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों में काम करना शुरू किया।  एक्ट्रेस आज एक सिंगर और मॉडल भी हैं। बता दें, मेधा ने 2015 में आईं शॉर्ट फिल्म ‘विथ यू फोर यू ऑलवेज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

ये भी पढ़ें-Stree की शूटिंग के दौरान भूतिया किले में घटी थी डरावनी घटना

---विज्ञापन---

डॉक्यूमेंट्री में भी किया काम

2019 में आई ब्रिटिश सीरिज ‘बीचम हाउस’ में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 2021 में आई फिल्म ‘शादिस्थान’ में भी काम किया है। साथ ही टेलीविजन शो ‘बेकरार’ का भी हिस्सा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने डॉक्यूमेंट्री ‘सदैव आपके साथ’ में भी बेहतरीन रोल प्ले किया है। मेधा शंकर ने बहुत ही कम टाइम में अपने टैलेंट के बल पर अच्छा-खासा नाम बना लिया है।

इंस्टाग्राम पर बढ़े फॉलोअर्स

हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि एक्ट्रेस ने 12th Fail का एक गाना भी खुद से ही गाया है। जब से मेधा की 12th Fail रिलीज हुई है तब से उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में इजाफा देखने को मिल रहा है, उनके इंस्टाग्राम पर अब 839 k फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर अपने लुक्स से भी एक्ट्रेस फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। उनकी सुंदरता देख फैंस खुद को कमेंट्स करने से नहीं रोक पा रहे हैं। फैंस कमेंट्स में उन्हें श्रद्धा भाभी जैसे शब्दों से भी संबोधित कर रहे हैं।

 

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 06, 2024 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें