Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

ब्रेकअप या सगाई? Tara Sutaria की लेटेस्ट फोटो देख फैंस हुए कंफ्यूज, एक तस्वीर ने फिर मचाई हचलच

Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने एक ऐसी फोटो शेयर कर दी है, जिससे वो फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. तारा की इस फोटो को देखने के बाद हर कोई कंफ्यूज हो गया है और लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं.

Tara Sutaria. IMAGE CREDIT- Social Media

Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक एक्ट्रेस को लेकर कई तरह की बातें सुनने को मिल रही है. बीते कई दिनों से सुनने में आ रहा है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया संग ब्रेकअप हो गया है, लेकिन अब ये पूरा मामला ही पलटा नजर आ रहा है और एक फोटो ने हर किसी को कंफ्यूज कर दिया है.

तारा ने शेयर की फोटो

दरअसल, तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर किया है. इस फोटो में तारा की रिंग फिंगर में एक बड़ी-सी हीरे की अंगूठी नजर आ रही है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. तारा ने इस पोस्ट को ऐसे समय में शेयर किया है, जब वीर पहाड़िया संग उनके रूमर्स जोरों पर हैं. ऐसे में अब इस फोटो को देखने के बाद हर कोई कंफ्यूज हो गया है.

---विज्ञापन---

लोगों के मन में कई तरह के सवाल

तारा का ये फोटो देखने के बाद लोगों के जहन में कई सवाल उठ रहे हैं. कोई सोच रहा है कि शायद दोनों ने सगाई कर ली, तो किसी का कहना है कि कपल ने फैंस की आंखों में धूल झोंकी है. किसी का कहना है कि दोनों अभी भी साथ हैं, तो कोई कह रहा है कि पूरी कहानी अभी सामने नहीं आई है. अब सच क्या है वो तो खुद तारा और वीर ही जानते हैं क्योंकि ब्रेकअप की खबरों पर दोनों में से ही किसी ने रिएक्ट नहीं किया है.

---विज्ञापन---

एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट से वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया, एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट में आए थे. इस दौरान तारा का एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि इंटरनेट पर एक अलग ही चर्चा होने लगी. इस वीडियो में तारा और एपी ढिल्लन बेहद करीब थे, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. वीडियो को देखकर वीर के फैंस और बाकी यूजर्स भी नाराज नजर आए थे.

तारा और वीर का ब्रेकअप?

इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही तारा और वीर के ब्रेकअप के कयास लगाए गए. इतना ही नहीं हाल ही दोनों को अलग-अलग स्पॉट किया गया, तो इन बातों को और भी हवा मिल गई. अब हर किसी को दोनों की ओर से ऑफिशियल रिएक्शन का इंतजार है. देखने वाली बात होगी कि तारा और वीर क्या कहते हैं.

यह भी पढ़ें- 2025 की महाफ्लॉप फिल्म ने OTT पर आते ही काटा बवाल, कहानी में हैं कई ट्विस्ट, सस्पेंस भी हिलाएगा दिमाग


Topics:

---विज्ञापन---