---विज्ञापन---

Aamir Khan के दामाद Nupur Shikhare का सुष्मिता सेन और उर्वशी रौतेला से क्या कनेक्शन? जान लें

Nupur Shikhare connection with Sushmita Sen: नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर है और कई साल पहले उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी ट्रेनिंग दी है।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 10, 2024 21:01
Share :
nupur shikhare trained urvashi
pic credit-social media

Nupur Shikhare connection with Sushmita Sen and Urvashi Rautela: आयरा खान और नुपुर शिखरे इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर है, खबर है कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ मशहूर एक्ट्रेस को भी ट्रेन कर चुके हैं। नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) ने मॉडल और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी ट्रेनिंग दी है। मिस इंडिया कंटेस्टेंट, विशेष रूप से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को ट्रेन करने पर उन्हें ग्लोबल फेम भी मिला। बता दें, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के अंडर नुपुर शिखरे को मिस इंडिया उम्मीदवारों के लिए फिटनेस कोच अपाइंट किया गया था। नुपुर शिखरे ने 10 साल तक सुष्मिता सेन को भी ट्रेनिंग दी थीं।

नुपुर शिखरे ने दी ट्रेनिंग

---विज्ञापन---

नुपुर शिखरे एक सख्त फिटनेस ट्रेनर हैं, उर्वशी रौतेला ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया। उर्वशी ने बताया जब वो नुपुर से ट्रेनिंग ले रही थीं तो नुपुर मेंटल, फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ नियमों का भी पूरा ध्यान रखते थे। ट्रेनिंग सेशन के दौरान दौड़, कैपोईरा, एक ब्राजीलियाई मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग दी जाती थी, जिसमें डांस, कालाबाजी और म्यूजिक शामिल है।

ये भी पढ़ें-Hema Malini की एक आदत से परेशान हो गए थे गुलजार साहब

वेडिंग वेन्यू पर हाफ पैंट बनियान में पहुंचे थे नुपुर 

वहीं नुपुर शिखरे खुद अपनी शादी में भी हाफ पैंट और बनियान में जोगिंग करते हुए वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए थे, अपने इस लुक के कारण उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। कुछ दिन बाद नुपुर शिखरे ने खुद अपने इस लुक के पीछे का राज खोला था, उन्होंने कहा था, इसके पीछे दो कारण है, एक तो उन्हें इस आउटफिट में बहुत कम्फर्ट लगता है और उन्होंने जिस दिन नुपुर को प्रपोज किया था तब भी उन्होंने एथलीजर पहना था और वो चाहते थे कि शादी वाले दिन भी नुपुर आयरा के लिए प्रपोज डे वाला आउटफिट पहने।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 10, 2024 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें