---विज्ञापन---

Hema Malini की एक आदत से परेशान हो गए थे गुलजार साहब, एक्ट्रेस की मां का ऐसा था रिएक्शन

Hema Malini in Gulzar book launch event: हेमा मालिनी गुलजार की जीवनी 'गुलजार साब के लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंची, इस दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 10, 2024 19:40
Share :
hema malini at gulzar book event
image credit-social medai

Hema Malini in Gulzar book launch event:फिल्म निर्माता, गीतकार और कवि गुलजार (Gulzar) की लेटेस्ट जीवनी ‘गुलजार साब: हजार रहें मुड़ के देखीं’ का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी नजर आईं। इवेंट में दिग्गज एक्ट्रेस ने गुलजार से जुड़ी कई पुरानी बातों का खुलासा किया। हेमा मालिनी (Hema Malini) ने इस दौरान गुलजार के साथ अपनी एक्टिंग के दिनों को भी याद किया।

गुलजार ने लंबे बाल रखने से कर दिया था मना

---विज्ञापन---

हेमा मालिनी ने 1975 में आई अपनी फिल्म ‘खुशबू’ को लेकर भी चर्चा की, उन्होंने बताया, एक जमाने में हीरोइन लंबे बाल और हाई मेकअप को लेकर ज्यादा सजग रहती थीं । अगर हमारे बाल लंबे नहीं होते थे तो हम बालों में विग लगाकर रहते थे। जब मैं गुलजार के सेट पर गई तो उन्होंने मुझे लंबे बाल रखने से मना कर दिया। गुलजार ने कहा, कोई दिखावा करने की जरूरत नहीं जैसे हो वैसे रहो। फिर मेरी मां मुझे मेकअप रूम लेकर गईं और उन्होंने मेरी साड़ी भी बदलवा दी क्योंकि वो सिंपल लग रही थीं।

ये भी पढ़ें-Hrithik Roshan Birthday: मां ने शेयर की ऋतिक के बचपन की तस्वीर

कैमरे के सामने ऐसे शूट करती थीं हेमा मालिनी

इसके बाद हेमा मालिनी ने ये भी बताया जब वो कैमरे के सामने शूट करती तो उन्हें बहुत तेज बोलने की आदत थी, गुलजार ये देखकर परेशान हो गए थे और उन्होंने मुझसे पूछा-तुम्हें कहा जाना है? मैंने कहा, मुझे अगले शूट पर जाना है। ये बात सुनकर गुलजार कहते हैं, शूट बाद में हो जाएगा, पहले तुम धीरे और थोड़ा क्लियर बोलो। मेरे लिए धीरे बोलना थोड़ा मुश्किल था।

हेमा मालिनी ने आगे डांस करते वक्त अपने एक्सप्रेशन के बारे में भी बात की, एक्ट्रेस ने बताया जब वो डांस करतीं थीं तो उनकी आंखें ऊपर चढ़ जाती थी, लेकिन गुलजार को ये पसंद नहीं आता था तो वो हेमा मालिनी को कई टेक लेने के लिए बोलते थे।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 10, 2024 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें