TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन ने दूसरी बार रचाई शादी! अब हिंदू रीति-रिवाज से लिए फेरे, VIDEO VIRAL

Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी कर ली है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Nupur Sanon, Stebin Ben. image credit- social media

Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी कर ली है. कपल की हिंदू वेडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बीते दिन जहां नुपूर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी, अब दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों ने सात फेरे लिए हैं और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं.

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की हिंदू शादी

सोशल मीडिया पर नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की हिंदू शादी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि नूपुर ने लाल रंग का लहंगा पहना है और स्टेबिन ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा है और साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल की शादी में फैमिली और फ्रेंड्स सभी एंजॉय कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

उदयपुर में हुई भव्य शादी

इंटरनेट पर नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी से जो भी वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि कपल की शादी बेहद ग्रैंड है और हर एक चीज का खास ख्याल रखा गया है. बता दें कि दाेनों की ये भव्य शादी उदयपुर में हुई है. इसके पहले कपल की क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिन्हें लोगों का बेहद प्यार मिला था.

---विज्ञापन---

कौन हैं स्टेबिन बेन?

इसके अलावा अगर नूपुर सेनन के हसबैंड स्टेबिन की बात करें तो बेन का जन्म 9 मार्च 1993 को भोपाल में बसे एक मलयाली ईसाई परिवार में हुआ था. स्टेबिन बेन एक पॉपुलर सिंगर हैं और उन्होंने कई हिट गाने भी दिए हैं, जिन्हें लोगों का बेहद प्यार मिला है. इसके अलावा स्टेबिन स्टेज शो कॉन्सर्ट भी करते हैं.

स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन

स्टेबिन बेन देश-दुनिया भर में कुल मिलाकर 1000 शो कर चुके हैं. उनके गाने लोगों को बेहद पसंद आते हैं. हालांकि, अब स्टेबिन अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़े हैं और अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी की फोटोज और वीडियो को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- घरों में करती थीं झाड़ू-पोछा, 1500 से ज्यादा फिल्में और 5 हजार से ज्यादा शोज करने वाली इस हसीना ने कई मुख्यमंत्रियों संग किया काम


Topics:

---विज्ञापन---