Main Atal Hoon First Review: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है, जब से फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ था फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब थे। आज उनका ये इंतजार खत्म हो गया और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस के फर्स्ट रिव्यूज सामने आ रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं पंकज त्रिपाठी की फिल्म फैंस के उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाई है। क्या हमेशा की तरह इस बार भी पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग फैंस के दिलों पर घर कर गई है?
‘पार्टी से पहले देश आता है’
एक्स पर लोगों ने फिल्म (Main Atal Hoon) को लेकर कमेंट्स की बाढ़ कर दी। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अटल हूं’ हमें एक महत्वपूर्ण मैसेज की याद दिलाती है, यूजर कहते हैं, फिल्म सिखाती है कि पार्टी से पहले देश आता है। एक ऐसे नेता की कहानी है जिसने हमेशा देश को पहले स्थान पर रखा।’
'Main ATAL Hoon' reminds us of a powerful message – 'Country Before Party.' Dive into the story of a leader who always put the nation first. A timely film for every Indian! pic.twitter.com/3Sf5rZI2wv
---विज्ञापन---— Aditya Jaykar (@BlackPine69) January 19, 2024
पंकज त्रिपाठी की तारीफ में बोली ये बात
दूसरे यूजर ने लिखा, अटल बिहारी बाजपेयी जी की लीडरशीप और देशभक्ति का अनुभव करने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता, यूजर ने फिल्म की तारीफ में आगे कहा, ये एक मोटिवेशनल कहानी है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए।
Watched #MainATALHoon and I can surely say that it’s going to be a blockbuster. Pankaj Tripathi ne ek baar phir bata diya ki unke jaisa koi nahi…👏 #MainAtalHoonReview
— Vikas Singh (@INDVikasS) January 19, 2024
वहीं कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी की तारीफ के पुल बांध दिए हैं, यूजर ने कहा, पंकज त्रिपाठी एक बेहतरीन एक्टर हैं, मैं अटल हूं के लिए पंकज त्रिपाठी बेस्ट एक्टर हैं। एक ने तो यहां तक कह दिया पंकज त्रिपाठी ने एक बार साबित कर दिया कि वो बेस्ट एक्टर हैं, उनके जैसा कोई नहीं मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
#PankajTripathi
as the great #AtalBihariVajpayee is possibly the finest act in a desi biographical film. #MainAtalHoon totally belongs to @TripathiiPankaj Ji. Well done @RJFLive @vinodbhanu #MainAtalHoonReview https://t.co/9YG7iXTuQD— Mayur Lookhar (@mayurlookhar) January 19, 2024
फिल्म के गाने को लेकर कैसा है रिएक्शन?
फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा एक्टर पीयूष मिश्रा, पायल नायर, दया शंकर पांडे और अन्य कलाकार भी लीड रोल में हैं। फैंस को फिल्म के गाने भी बहुत पसंद आए हैं।