Merry Christmas Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) कल रिलीज होने वाली है, इसको लेकर फैंस के बीच बज बन हुआ है। फिल्म के फर्स्ट लुक को भी दर्शक ने बहुत पसंद किया था। वहीं अब फैंस को फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, ऐसे में ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि पहले दिन ‘मैरी क्रिसमस’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है। फिल्मी बीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर का कहना है कि पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 1.5 करोड़ से 2 करोड़ तक जा सकती है।
गिरीश जौहर आगे कहते हैं, यह एक बहुत ही शहरी, टॉप लेवल की मल्टीप्लेक्स तरह की फिल्म है और दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि फिल्म अच्छी शुरुआत करेगी और ये मार्केट में इस वक्त रिलीज होने वाली इकलौती बड़ी फिल्म है।
https://www.instagram.com/reel/C16QcKiNUp7/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
ये भी पढ़ें-एक एपिसोड का 3 लाख चार्ज करती है ये टीवी एक्ट्रेस
क्या पिछली फिल्मों का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?
बता दें, अगर ये आंकड़ा सही बैठता है तो ये कैटरीना कैफ की अब तक की सबसे कम कमाई करने वाली पहली फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फोन भूत’ का पहले दिन का कलेक्शन 2.05 करोड़ था जो ‘मैरी क्रिसमस’ के अनुमानित आंकड़ों से ज्यादा है। दूसरी तरफ ‘मैरी क्रिसमस’ की टक्कर में कोई और ऐसी फिल्म नहीं है जो इस दिन रिलीज होगी, तो कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म को वीकेंड में इसका फायदा भी मिल सकता है। खैर ये सब तथ्य अनुमानित हैं, फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करती है ये कल तक साफ हो ही जाएगा। फिल्म का पहला गाना ‘रात अकेली थी’ भी हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में फैंस को कैटरीना और विजय की रोमांटिक केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है।