Ira Khan Wedding Functions: आमिर खान की लाडली आयरा खान (Ira Khan) बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे की दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं, कल दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे। कपल के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। आज उनकी हल्दी सेरेमनी थी, कल के फंक्शन्स के लिए भी आयरा और नुपुर के घरवाले पूरे जोश के साथ तैयार हैं। अब उनकी शादी को लेकर नुपुर की बुआ और आमिर खान (Aamir Khan) की बहन निखत खान हेगड़े ने कुछ बातें शेयर की हैं।
कैसे हुई मेहंदी सेरेमनी?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निखत खान का कहना है, आज हम नुपुर के घर मेंहदी लेकर गए थे, हम सभी ने मेंहदी सेरेमनी की। निखत ने आगे बताया, वहां उन्होंने बड़ी नथ के साथ नवारी पहनी और इसके साथ महाराष्ट्रीयन कपड़े भी पहने।
इसके बाद उन्होंने शादी के संगीत पर भी चर्चा की, उन्होंने कहा, हम संगीत के लिए ढोल पर गाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। निखत खान ने बताया संगीत का फंक्शन बहुत की कैजुअल होगा, ढोल के साथ शादी के गाने गाए जाएंगे। आमिर खान भी गाने की तैयारी कर रहे हैं, दुल्हन की बुआ निखत खान ने आगे बताया बनारस, लखनऊ और दिल्ली से उनकी फैमिली आएगी और आमिर खान की एक्स वाइफ रीना के साइड की फैमिली भी दिल्ली और पंजाब से आई है।
ये भी पढ़ें-Ira Khan की हल्दी सेरेमनी शुरू
मुंबई में होगा रिसेप्शन
निखत ने आगे उदयपुर में होने वाले शादी के फंक्शन्स का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा, उदयपुर की प्लानिंग आयरा और नुपुर (Nupur Shikhare) के दोस्तों के लिए हैं, वहां हम संगीत और मेहंदी का कार्यक्रम अरेंज करेंगे, उन्होंने बताया, ये सिर्फ एक रजिस्टर्ड शादी है। बता दें, शादी के बाद आमिर खान मुंबई में एक रिसेप्शन देंगे, इसमें बॉलीवुड के तमाम हस्तियों को बुलाया जाएगा।