---विज्ञापन---

UK07 Rider को महज 6 साल की उम्र में हुआ था ब्रेन ट्यूमर, इतने दिनों तक दवाई के सहारे चली जिंदगी

Bigg Boss 17, Anurag Dobhal: इन दिनों टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' खूब चर्चा में है। शो के कंटेस्टेंट भी खूब सुर्खियां बटोर रहे है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 13, 2023 22:12
Share :
Anurag Dobhal
instagram

Bigg Boss 17, Anurag Dobhal: इन दिनों टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ खूब चर्चा में है। साथ ही शो के कंटेस्टेंट भी खूब सुर्खियां बटोर रहे है।

शो के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने बिग बॉस 17 के घर में आने से पहले अपनी लाइफ और संघर्षों को लेकर एक वीडियो शेयर किया था। साथ ही उन्होंने बताया था कि महज 6 साल की उम्र उन्हें ब्रेन ट्यूमर का सामना करना पड़ा था। इस दौरान अनुराग की लाइफ कैसे रही, आइए जानते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Himanshi Khurana, Pavitra Punia के बाद एक और अभिनेत्री का ब्रेकअप, जल्द करने वाली थी शादी

दवाई के सहारे लाइफ जी- अनुराग डोभाल

दरअसल, एक इंटरव्यू में अनुराग डोभाल ने बताया था कि जब वो महज 6 साल के थे तो उस टाइम वो ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे। उन्होंने कहा था कि मैं 6 साल का था, जब मुझे इस ट्यूमर का पता चला और 14 साल का होने तक मैंने पूरी तरह से दवाई के सहारे लाइफ जी है। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने के बाद मैं अगले तीन सालों तक पूरी तरह से ठीक नहीं था और इसके कारण कई अन्य लक्षण भी थे जैसे कि मुझे दौरे पड़ते थे, मैं बहुत कमजोर था और मुझे ब्लैकआउट्स की समस्या होती थी। हालांकि अब, मैं काफी बेहतर हूं।

6 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे UK07 Rider

वहीं, अपने वीडियो में बात करते हुए अनुराग ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी लाइफ में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अनुराग ने कहा कि मैं 6 साल का था मुझे ब्रेन ट्यूमर हो गया था। मेरी फैमिली बहुत मिडिल क्लास थी। मेरे पारा कॉलेज में पढ़ाते थे और वो सिर्फ 1200 रुपये कमाते थे, जिसमें उन्हें पूरा परिवार चलाना होता था। जब मुझे ब्रेन ट्यूमर हुआ तो मेरी फैमिली के लिए बड़ा झटका था। मेरी तबियत बहुत ज्यादा खराब होने लगी थी और मुझे याद है कि 6 साल से 14 साल तक मैं सिर्फ दवाईयों पर जिया हूं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 13, 2023 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें