---विज्ञापन---

‘मैं अब कुछ भी बोलने से डरती हूं,’ विक्की पर आरोप लगाते हुए फूट-फूटकर रोईं Ankita Lokhande

Bigg Boss 17:विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच शो में झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार प्रिंयंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा के कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 19, 2024 10:04
Share :
Ankita and vicky jain fight
image credit-instagram

Bigg Boss 17: बिग बॉस के सीजन 17 (Bigg Boss 17) में पहले दिन से ही विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे  (Ankita Lokhande) की बीच गहमागहमी जारी है। शो में दोनों की आए दिन तकरार होती रहती है। बिग बॉस के पिछले एपिसोड में देखा गया, अंकिता, ईशा और आयशा आपस में बातचीत करते हैं कि फिनाले वीक में आने के बाद से मन्नारा चोपड़ा का व्यवहार काफी बदल गया है और कैसे वो सबके साथ लड़ाई कर रही हैं। विक्की उनकी ये बात सुन लेते हैं और बीच में बोलते हैं, मैं इस बात से ऊब चुका हूं और वो उनसे इस बारे में दोबारा बात न करें।

विक्की का सपोर्ट चाहती हैं अंकिता

---विज्ञापन---

अंकिता इसके बाद फिर से ईशा से बात करने लगती हैं और मन्नारा का टॉपिक छेड़ती हैं। ये सुन विक्की जैन उन्हें इग्नोर मारते हैं और उनपर हंसने लगते हैं। इस बात का अंकिता को बहुत बुरा लगता है वो कमरे में जाकर रोने लगती हैं। अंकिता बोलती हैं , तुम मेरे पर हंस क्यों रहे हो, क्या मैं मजाक कर रही थी, रोते हुए अंकिता आगे कहती हैं, मेरा मजाक बन गया है इस घर में, मैं बैलेंस रखने की कोशिश करती हूं, मुझे उससे कोई लड़ाई नहीं करनी है, बस उसका सपोर्ट चाहिए।

ये भी पढ़ें-Ankita पर सास ने लगाया सिम्पथी लेने का इल्जाम

तुम ओवररिएक्ट कर रही हो-विक्की

अंकिता ने आगे ये तक कहा, विक्की की वजह से उनका कॉन्फिडेंस कम हो गया है, मैं अब कुछ भी बोलने से डरती हूं, ये हर जगह मुझे टोकता है। विक्की भी अंकिता की इन बातों पर रिएक्ट करते हैं। विक्की कहते हैं, क्या बोलते हुए डरी हो, तुम ओवररिएक्ट कर रही हो, मैं इस वजह से ही तुम से बात नहीं करता, विक्की अंकिता से आगे पूछते हैं, कौन-सी बात बोलते हुए डरी हो? वहीं विक्की और अंकिता की लड़ाई देख उनके फैंस को उनकी चिंता हो गई है और वो बार-बार बोल रहे हैं कि दोनों को इस तरह नहीं लड़ना चाहिए और वो ये जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि शो खत्म होने के बाद दोनों का रिश्ता किस मोड़ पर जाएगा।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 19, 2024 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें