TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

हनीमून के लिए निकले Arbaaz और Sshura! आप भी प्लान कर रहे हैं तो इन सेलेब्स से ले सकते हैं आइडिया

Bollywood Celebs HoneyMoon Destination: शादी के बाद हनीमून पर जाने के लिए कपल महीनों से प्लानिंग करते हैं और पार्टनर के साथ एन्जॉय करते हैं।  ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे हैं जो अपना हनीमून मनाने के लिए खूबसूरत जगहों पर गए हैं।

Bollywood Celebs HoneyMoon Destination: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) ने हाल ही में शादी की है। इसके बाद दोनों के कई फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं अब दोनों को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, कपल हाथों में हाथ डाले पोज देते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि और शूरा दोनों शादी के बाद हनीमून के लिए निकले हैं। हालांकि अभी दोनों की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बॉलीवुड में ऐसे बहुत से कपल हैं जो अपनी शादी के बाद हनीमून के लिए खूबसूरत जगहों पर निकलें हैं, ये जगह कौन-कौन सी हैं इनके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं। आप भी कहीं हनीमून या घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों से आइडिया ले सकते हैं।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

---विज्ञापन---

साल 2021 में शादी करने वाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपना हनीमून मनाने के लिए मालदीव्स गए थे। कहीं समुंदर तो कहीं नेचर के बीच रहते हुए कपल ने अपने हनीमून से रोमांटिक फोटो शेयर की थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-शादी के बाद डिनर डेट पर निकले Arbaaz-Shura

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

साथ ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपना हनीमून मनाने के लिए फिनलैंड गए थे। दोनों ने फिनलैंड की बर्फीली वादियों के बीच अपना हनीमून मनाया था।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपना हनीमून मनाने के लिए लंदन गए थे। दोनों की जोड़ी को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

2018 में शादी करने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शादी के कुछ समय में ही हनीमून का प्लान कर लिया था। कपल ने अपनी शादी इटली में की थी और हनीमून के लिए श्रीलंका गए थे।

शाहरुख खान और गौरी खान

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान और गौरी अपना हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग गए थे। इसमें दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान ने गौरी से कहा था कि मैं तुम्हें शादी के बाद पैरिस ले जाऊंगा, लेकिन तब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे तो वो उन्हें घुमाने के बहाने दार्जिलिंग ले गए थे।


Topics:

---विज्ञापन---