---विज्ञापन---

Animal के डायरेक्टर को फिल्म बनाने के लिए बेचनी पड़ी थी जमीन, 3 सुपरहिट से कमा चुके हैं 1267 करोड़

Sandeep Reddy Vanga: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस बीच फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर सिद्धांत कार्निक ने डायरेक्टर की जिंदगी से जुड़े एक राज का खुलासा किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2023 13:46
Share :
Sandeep Reddy Vanga
image credit-instagram

Sandeep Reddy Vanga: ‘एनिमल’ (Animal) में विलेन का रोल निभाने वाले अभिनेता सिद्धांत कार्निक ने फिल्म के डायरेक्टर के बारे में मीडिया को एक बड़ी बात बताई है। वो ‘एनिमल’ फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के संघर्षों के बारे में बात कर रहे थे। साथ ही उन्होंने फिल्म की संवेदनशीलता पर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) को घेरने वाले कई फिल्मी आलोचकों को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को नहीं मालूम है कि संदीप रेड्डी वांगा किन परिस्थितियों से लड़कर यहां तक पहुंचे हैं। आर्ट को लेकर उनकी समझ पर कोई सवाल नहीं कर सकता है।

फिल्म निर्माण के लिए बेच दी 36 एकड़ पुश्तैनी जमीन

---विज्ञापन---

सिद्धांत कार्निक ने ये सारी बातें सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू के दौरान कही है। कार्निक ने ‘एनिमल’ पर लग रहे तमाम आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि ‘ये फिल्म अपने मुख्य पात्र के बुरे कर्मों को ग्लोरिफाई नहीं कर रही है।’ आगे उन्होंने बताया कि ‘लोगों को संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की पर्सनल लाइफ की जद्दोजहद और फैमली द्वारा किए गए त्याग के बारे में मालूम होना चाहिए। फैमली ने संदीप की फिल्में बनाने में मदद के लिए 36 एकड़ पुश्तैनी जमीन बेच दी थी। इस जमीन पर उनका पुश्तैनी आम का बगीचा हुआ करता था’।

ये भी पढ़ें-Dunki Promotion के लिए शाहरुख खान ने शेयर किए पांच वीडियो

परिवार ने किया खूब सपोर्ट

सिद्धांत कार्निक ने संदीप के भाई का जिक्र करते हुए कहा कि ‘उनका भाई प्रणय उन्हें सपोर्ट करने अमेरिका से यहां आया था।’ प्रणय ने मुझे बताया कि वो अपने फिल्मी करियर की शुरुआती दिनों में भी लोगों की मदद किया करते थे। शुरू में एक डायरेक्टर के तौर पर उन्हें ढंग का काम नहीं मिल रहा था। बाद में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी का निर्माण किया, लेकिन ऐन वक्त पर उनके इन्वेस्टर्स ने इन्वेस्ट करने से मना कर दिया। अब उनके पास फिल्म बनाने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये और चाहिए थे, और इसकी व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। फिर परिवार ने जमीन बेचने का फैसला लिया था।

इस तरह से पैसा जमा करके उन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म का निर्माण किया था। ये एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। फिर शाहिद कपूर स्टारर ‘कबीर सिंह’ बनाई। ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर थी। तीसरी फिल्म रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ है, जो सुपर डुपर हिट साबित हो रही है। इन 3 सुपरहिट फिल्मों से वो अबतक 1267 करोड़ रुपये कमा चुके हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 20, 2023 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें