---विज्ञापन---

Animal शूट करते हुए भाई सनी देओल को याद करते थे Bobby Deol, खोले पीछे के राज

Bobby Deol Remembers Sunny deol: बॉबी देओल का रोल फिल्म में कई दर्शकों के दिल को छू गया, उन्होंने बताया है कि सीन को शूट करते वक्त वो अपने भाई सनी देओल को याद करते थे, सनी देओल को वो अपना पिता मानते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 12, 2023 15:24
Share :
Bobby Deol Remembers Sunny deol
pic credit-social media

Bobby Deol Remembers Sunny deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं, फिल्म में उनका रोल भले ही बहुत लंबा नहीं था, लेकिन उनके छोटे रोल को ही दर्शकों ने बेहद पसंद किया। दुनिया भर में बॉबी देओल की एक्टिंग की वाह वाही हो रही है। उन्होंने इंटरव्यू में भी फिल्म के सीन्स को लेकर भी कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने उस ट्रिक के बारे में बताया जो उन्होंने इमोशनल सीन को प्ले करते हुए अपनाई थी।

एनिमल फिल्म में एक सीन है जब बॉबी अपने भाई को खो देते हैं, इस सीन को फिल्माते वक्त उन्होंने अपने भाई सनी देओल (Sunny Deol) को याद किया। उन्होंने कहा, जब हम फिल्म शूट कर रहे तो उसमें एक भाई का सीन था जो अपने भाई को खो देता है, तो मैंने ऐसे में अपने भाई को याद किया, मेरा भाई मेरे लिए पूरी दुनिया है, इसलिए सीन को करते वक्त मैं इमोशनल हो गया और मैंने इसे अच्छे से किया। सनी देओल बॉबी देओल के साथ बहुत स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं, वो सनी को अपने पिता की तरह मानते हैं, उन्होंने कई इंटरव्यूज में ये बात बोली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ये छह बड़ी फिल्में साल 2024 में सिनेमाघरों में मचाएंगी तबाही

‘ऐसे सीन मत किया कर’

ये एक ऐसा सीन था जिसे बॉबी देओल ने एक टेक में कर दिया था, और फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा ने भी इस सीन के लिए बॉबी देओल के पास आकर खुद उनकी तारीफ की थी, उन्होंने कहा था, ये आपने बहुत अच्छे से किया, ये एक अवॉर्ड विनिंग शॉट था। साथ ही बॉबी ने अपनी मां को लेकर भी इंटरव्यू में बात की थी, उन्होंने कहा था, जब फिल्म में मेरा डेथ सीन आया तो मेरी मां ने मुझे कहा, ऐसे सीन मत किया कर, मैं देख नहीं सकती।बॉबी देओल के कलेक्शन की अगर बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 11 वें दिन 700 करोड़ के आंकड़े को पार लिया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 12, 2023 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें