Baba Siddique iftaar Party: बी-टाउन में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी सबसे फेमस होती है। हर रमाजन सभी को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस पार्टी की सबसे खास बात ये होती है कि इसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सभी सितारे शिरकत करते हैं।
इस बार भी ऐसा ही कुछ इस पार्टी में देखने को मिला। बीती रात बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारें नजर आए। इस दौरान हर किसी ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा है।
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में लगा सितारों का मेला

Salman Khan Baba Siddique iftar Party
हाल ही में कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान की एंट्री ने सबका दिल जीत लिया। इस दौरान सलमान खान काला कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आए। सलमान खान की ये तस्वीरें आते ही छा गईं।

suniel shetty Baba Siddique iftar Party
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सुनील शेट्टी ने भी शिरकत की। इस दौरान सुनील शेट्टी ब्लैक ड्रेस में पोज देते हुए नजर आए।

preeti zinta Baba Siddique iftar Party
कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रीति जिंटा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान प्रीति जिंटा की प्यारी स्माइल ने पैपराजी का दिल जीत लिया।

imran hashmi Baba Siddique iftar Party
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में इमरान हाशमी भी पहुंचे थे और इस दौरान इमरान हशमी ने कुर्ता-पैजामा पहना हुआ था और लोगों का ध्यान खींचा।

preetiBaba Siddique iftar Party
प्रीति झंगियानी ने अपने पति प्रवीण डवास के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शिरकत की और दोनों ने एक साथ फोटो क्लिक करवाए।

neha Baba Siddique iftar Party
नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंची और इस दौरान दोनों स्टार ने एक साथ पोज दिए।

sheenaz Baba Siddique iftar Party
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शहनाज गिल अपने भाई शहबाज के साथ पहुंची थीं, शहनाज ने यहां भी सारी लाइम लाइट बटोर ली।