TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

विदेशों में बैन हुईं ये पांच देसी फिल्में, किसी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने तो किसी पर लगा अश्लीलता का आरोप

Bollywood Movies Banned In Foreign Countries: हुनर कभी भी किसी भी पहचान का मोहताज नहीं होता है। वह देश से लेकर विदेशों तक हर तरफ हर जगह हर जुबान पर पसंद किया जाता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की फिल्मों के साथ भी है, जिसमें कलाकारों का हुनर देश में तो लोगों का दिल जीतने […]

image credit: google
Bollywood Movies Banned In Foreign Countries: हुनर कभी भी किसी भी पहचान का मोहताज नहीं होता है। वह देश से लेकर विदेशों तक हर तरफ हर जगह हर जुबान पर पसंद किया जाता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की फिल्मों के साथ भी है, जिसमें कलाकारों का हुनर देश में तो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ लेकिन कुछ देशों ने उस हुनर को नकार दिया। दरअसल भारत में ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनको यहां बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला लेकिन कई देशों में उन फिल्मों को बैन कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्में हैं, जो विदेशों में बैन रहीं। यह भी पढ़ें: आ गई Akshay Kumar की OMG 2 की OTT रिलीज डेट! इस दिन यहां होंगे महादेव के दूत के दर्शन

ओएमजी

अक्षय कुमार की यह फिल्म भारत में बहुत पसंद की गई थी। हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले देश में भी इसे नफरत झेलनी पड़ी थी। हालांकि बाद में फिल्म को प्यार भी मिला। लेकिन फिल्म को मिडिल ईस्ट के देशों में रिलीज नहीं किया गया था। परेश रावल और अक्षय कुमार की उम्दा एक्टिंग से सजी इस फिल्म से उन देशों को लोगों की धार्मिक भावनाओं के आहत होने का डर था।

द डर्टी पिक्चर

नसीरुद्दीन शाह की इस फिल्म में विद्या बालन ने जमकर बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म में इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को विदेश में बैन झेलना पड़ा था। फिल्म एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित है और अधिक बोल्ड सीन्स होने की वजह से फिल्म को कुवैत में बैन किया गया।

नीरजा

जब-जब सोनम कपूर के कुछ दमदार किरदार की बात की जाएगी तो उसमें नीरजा जरूर शामिल होगी। बहादुर फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की हिम्मत और दिलेरी पर बेस्ड इस फिल्म में सोनम कपूर टाइटल रोल में थी। फिल्म ने अपने देश में तो खूब तारीफें बटोरी लेकिन पाकिस्तान ने इस मूवी को बैन कर दिया था। पाकिस्तान का मानना था कि इस फिल्म में उन्हें नकारात्मक तरीके से पेश किया गया है।

पैडमैन

अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को भारत में खासा प्यार मिला। फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की लाइफ से इंस्पायर फिल्म थी। फिल्म ने ऑडियसं को पीरियड्स यानी मासिक धर्म या माहवारी वाली महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक किया, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया।

रांझणा

रांझणा फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन झेलना पड़ा था। इस फिल्म में जोया का किरदार सोनम कपूर ने निभाया था। जोया हिंदू लड़के से प्यार करती है और इसी वजह से पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन किया गया था।


Topics: