---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 45 मिनट की वो फिल्म, जिसे देखकर किसी की भी कांप जाएगी रूह, कहलाई थी बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म

Bollywood First Horror Film: बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छू गई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 4, 2025 19:58
Bollywood First Horror Film
Bollywood First Horror Film. image credit- youtube

Bollywood First Horror Film: बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनती हैं. फिर चाहे वो कॉमेडी या रोमांटिक हो या फिर एक्शन या फिर हॉरर. हालांकि, सभी फिल्में सुपरहिट नहीं होती हैं बल्कि कुछ फिल्मों तो टिकट खिड़की पर बिल्कुल फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा की पहली हॉरर फिल्म कौन-सी थी? अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं…

बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म

हिंदी सिनेमा की पहली हॉरर फिल्म की अगर बात करें तो उसका नाम ‘महल’ है. इस फिल्म का साल 1949 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म की बात करें तो ये एक साइकोलॉजिकल सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म थी, जिसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी. फिल्म का निर्देशन कमाल अमरोही ने किया था और इसे सावक वाचा और अशोक कुमार ने बॉम्बे टॉकीज के बैनर तले बनाया था.

फिल्म की कहानी

वहीं, अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस पिल्म में एक रईस इंसान की कहानी को दिखाया जाता है, जिसका नाम अशोक कुमार होता है. पूरी फिल्म अशोक कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है. अगर आप भी इस हॉरर फिल्म का मजा लेना चाहते हैं, तो आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. फिल्म की कहानी कमाल की है और जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे ये फिल्म डर का एहसास कराती है.

फिल्म की कास्ट

इतना ही नहीं बल्कि इसे बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म कहा जाता है और ये उस समय की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. इसके अलावा इस फिल्म को बॉम्बे टॉकीज के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म के स्टार्स की बात करें तो इस फिल्म में नाजीर हुसैन, अशोक कुमार, विजयलक्ष्मी और मधुबाला जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्मों को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था और ये एक कमाल की फिल्म साबित हुई थी. हालांकि, ऐसा नहीं है कि अब हॉरर फिल्मों में मजा नहीं आता, लेकिन इस फिल्म की बात ही कुछ और थी और इसने लोगों के दिलों को छुआ था.

यह भी पढ़ें- 1998 में बॉलीवुड डेब्यू, रवि किशन संग दी कई फिल्में, भोजपुरी सिनेमा में फ्लॉप हो गई थी ये हसीना

First published on: Nov 04, 2025 07:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.