TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

मौत को छूकर टक से वापस आ गए ये सितारे, कोई कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचा तो किसी की प्लेन क्रैश में बची जान

Celebrities Who Had Near Death Experience: शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश में नजर आने वाली एक्ट्रेस गायत्री जोशी के साथ भयानक हादसा हो गया है। गायत्री जोशी पति विकास ओबेरॉय के साथ इटली में यात्रा कर रहीं थीं, उसी समय वह दर्दनाक दुर्घटना की शिकार हो गईं। गायत्री की कार अन्य वाहनों और कैंपर […]

image credit: google
Celebrities Who Had Near Death Experience: शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश में नजर आने वाली एक्ट्रेस गायत्री जोशी के साथ भयानक हादसा हो गया है। गायत्री जोशी पति विकास ओबेरॉय के साथ इटली में यात्रा कर रहीं थीं, उसी समय वह दर्दनाक दुर्घटना की शिकार हो गईं। गायत्री की कार अन्य वाहनों और कैंपर वैन से टकरा गई। दरअसल लेम्बोर्गिनी और फरारी सहित कई गाड़ियों ने एक साथ कैंपर वैन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान यह टक्कर हो गई। जिसके बाद फरारी कार में आग लग गई, और अंदर बैठे दंपती की जान चली गई। हालांकि हादसे में गायत्री जोशी और उनके पति एकदम सही सलामत हैं। उन्होंने मीडिया को इस बात की जानकारी दी और ईश्वर से सलामती की दुआ की। लेकिन हादसे का शिकार होकर बच जाने वालों में सिर्फ गायत्री जोशी अकेली नहीं हैं। इससे पहले भी कई सितारे हैं, जो किसी न किसी हादसे का शिकार हुए, लेकिन इसमें बाल-बाल उनकी जान बच गई। यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor का हाथ में यह कैसा निशान, फोटोज में फैंस से क्या छुपा रहीं एक्ट्रेस

सैफ अली खान

सैफ अली खान भी बड़े हादसे का शिकार हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जब फिल्म क्या कहना की शूटिंग हो रही थी, उस वक्त सैफ फिसल गए थे। उनका सिर एक पत्थर से जाकर टकरा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ को सिर पर गंभीर चोट आई थी और उन्हें 100 टांके लगे थे।

सनी लियोनी

सनी एक बार प्लेन क्रैश में बाल-बाल बची थीं। वह जिस प्राइवेट प्लेन में सफर कर रही थीं वो खराब मौसम के चलते क्रैश होने वाला था लेकिन पायलट की सूझ-बूझ से प्लेन क्रैश होने से बच गया था और सबकी जान बच गई थी।

प्रीति जिंटा

इस लिस्ट में प्रीति जिंटा का भी नाम शामिल है। प्रीति जिंटा का एक नहीं बल्कि दो बार मौत से सामना हुआ। एक बार जब वह कोलंबो में थीं तो वहां एक बम ब्लास्ट हो गया था। प्रीति उस लोकेशन से महज कुछ ही दूरी पर थीं। इसके बाद प्रीति दूसरी बार बाल-बाल तब बची थीं जब थाइलैंड में सुनामी आई थी। प्रीति उस वक्त वहां छुट्टियां मना रही थीं।

सोनू सूद

कोरोना काल के वक्त लोगों की सहायता करने वाले सोनू सूद भी 2014 में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। मुंबई की सड़क पर जब उनकी कार में आग लगी थी तब उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हादसे के वक्त सोनू सूद अकेले कार चला रहे थे ओर उनकी गाड़ी में आग लग गयी थी। उसी वक्त सोनू ने फायर ब्रिगेड को फोन कर मौके पर बुलाया और तत्काल फायर टीम ने उनकी मदद की, जिस वजह से हादसे के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

शबाना आजमी

सिर्फ ये सितारे ही नहीं बल्कि शबाना आजमी भी हादसे का शिकार हो चुकी हैं। वह हाल ही में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हो गयी थी। मुंबई की ओर जाते वक्त उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी। जिसमें शबाना के चेहरे व गर्दन में हल्की चोटें आई थी, क्योंकि वह ड्राइवर के बगल में बैठी हुईं थीं।

जॉन अब्राहम

फोर्स-2 की शूटिंग के दौरान जॉन बुरी तरह घायल हो गए थे, जिस वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी। इससे पहले 'शूटआउट एट वडाला' के सेट पर भी कुछ ऐसा ही हादसा हो चुका है, जिसमें जॉन बाल-बाल बचे थे। इस फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के समय अनिल कपूर ने एक ब्लैंक बुलेट जॉन के ऊपर चला दी थी। ये दूरी ज्यादा से ज्यादा 15 फीट की रही होगी। ये गोली जॉन की गर्दन के दाएं हिस्से को छू कर निकल गई थी, जिसके उनकी गर्दन बुरी तरह जल गई थी। ये घाव अब भी उनकी कॉलर बोन पर साफ दिखाई देता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.