TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

नादानियां के बाद अब हॉरर-थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी Khushi Kapoor? एक्ट्रेस ने बताई अपनी विश

बॉलीवुड में फिल्म लवयापा से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस खुशी कपूर ने फिल्म नादानियां के बाद बताया है कि वो अब किस फिल्म में काम करना चाहेंगी। आखिर क्या कहा खुशी ने, चलिए आपको बताते हैं।

Khushi Kapoor

बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से खुशी कपूर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म नादानियां में नजर आने के बाद से अब खुशी कपूर के अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चे हो रहे हैं। अब खुशी कपूर ने बताया है कि वो आखिर किस तरह की फिल्मों में आगे नजर आना चाहेंगी। उन्होंने कहा है कि वो अब रोमांटिक फिल्मों से हटकर कुछ अलग करना चाहती हैं। खासतौर पर उन्हें हॉरर-थ्रिलर जॉनर में काम करने की इच्छा है।

खुशी कपूर अब थ्रिलर-हॉरर फिल्म में दिखेंगी?

ग्लैमर और रोमांस से हटकर खुशी कपूर अब फिल्मों में गंभीर और इंटेंस रोल निभाने के लिए तैयार हैं। 'ग्राजिया इंडिया' के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से जानना चाहती थी कि हॉरर-थ्रिलर फिल्मों की शूटिंग का अनुभव कैसा होता है। मैं पूरी तरह से हॉरर फिल्म नहीं, लेकिन कुछ ऐसा करना चाहती हूं जो मेरे अब तक किए गए काम से थोड़ा गहरा और डार्क हो।' अब खुशी कपूर की इस इच्छा के बाद उनके लिए सस्पेंस थ्रिल जोनर की फिल्मों के दरवाजे भी खुल गए हैं।

'नादानियां' में खुशी कपूर का ओटीटी डेब्यू

नादानियां से खुशी कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। इस फिल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया था और इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी डेब्यू किया। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में खुशी कपूर के अभिनय की काफी सराहना हुई और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

सेलिब्रिटीज से सजी नादानियां की स्क्रीनिंग

फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग बॉलीवुड के लिए एक खास मौका रही, जहां कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। इस इवेंट में सारा अली खान, जान्हवी कपूर, रेखा, दिया मिर्जा और वेदांग रैना जैसी हस्तियां शामिल हुईं। इस खास मौके पर सारा और इब्राहिम ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की और इब्राहिम अली खान का जन्मदिन भी यहीं सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान जान्हवी कपूर अपने स्टाइलिश लुक में नजर आईं, जबकि सोनम कपूर ने अपने वेस्टर्न लुक से सबको चौंका दिया। वहीं, रेखा हमेशा की तरह अपनी खूबसूरत साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं।

हॉरर-थ्रिलर में साबित कर पाएंगी खुद को?

खुशी कपूर की ये इच्छा कि वो अब हॉरर-थ्रिलर फिल्म में काम करना चाहती हैं, ये दिखाता है कि वो अपने करियर में कुछ नया करने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड में पहले भी कई स्टार किड्स ने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ नया करने की कोशिश की है, जिसमें कुछ को सफलता मिली, तो कुछ को असफलता। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि खुशी कपूर हॉरर-थ्रिलर फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं। यह भी पढ़ें: क्लिनिकल डिप्रेशन क्या? जिसका पोस्ट डालने के बाद Amaal Malik ने किया डिलीट, परिवार से तोड़ा था रिश्ता

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---