---विज्ञापन---

कौन हैं एक्टर विजय कदम? जिनका कैंसर के चलते हुआ निधन, महाराष्ट्र के सीएम ने शोक किया व्यक्त

Actor Death News: फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है। दरअसल फेमस एक्टर का कैंसर के चलते निधन हो गया है। एक्टर ने बॉलीवुड की फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से काफी दिलों पर राज किया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Aug 10, 2024 23:09
Share :
Vijay Kadam Death News
Vijay Kadam Death News

Vijay Kadam Death News: वरिष्ठ और लोकप्रिय मराठी अभिनेता विजय कदम का शनिवार को मुंबई में निधन हो गया। वो 68 वर्ष के थे और पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि उनके एक्टर दोस्त जयवंत वाडकर ने की है, जिन्होंने इस दुखद खबर को फैंस के साथ शेयर करते हुए उनके जीवन की बहादुरी की सराहना की। एक्टर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

विजय के निधन से दुखी हुए फैंस

विजय कदम के निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और शुभचिंतकों के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा, “विजय कदम जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके अभिनय ने हमारी कई फिल्मों को खास बना दिया था। उनकी कमी हमेशा खलेगी।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “विजय कदम एक असाधारण अभिनेता थे जिन्होंने मराठी सिनेमा को बहुत कुछ दिया। उनके बिना मराठी थियेटर और सिनेमा की दुनिया अधूरी रहेगी।”

---विज्ञापन---

बाल कलाकाल के रूप में शुरू किया करियर

विजय कदम ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी और 1980 के दशक में हास्य भूमिकाओं के लिए फेमस हुए। उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से की और धीरे-धीरे मराठी सिनेमा, टेलीविजन सीरियल्स और फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। विजय कदम ने भारतीय सिनेमा के दिग्गजों शरद तालवलकर और राजा गोसावी को अपना आदर्श माना और उनके नक्शे कदम पर चलते हुए कई अलग-अलग रोल्स किए।

विजय कदम के निधन पर उनके दोस्त जयवंत वाडकर ने कहा, “विजय कदम ने कैंसर से बहादुरी से संघर्ष किया। शुरुआत में उनकी सेहत में सुधार हुआ था लेकिन हाल ही में उनकी हालत बिगड़ गई थी। लगभग 25 दिन पहले उन्हें एसिडिटी की दिक्कत भी आई थी। उनके निधन से हम सभी दुखी हैं।”

यह भी पढ़ें: सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता का कैंसर से निधन, देर रात होगा विजय का अंतिम संस्कार

विजय के दोस्त जयवंत ने दी जानकारी

वाडकर ने विजय कदम की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा, “वो काफी अच्छे अभिनेता थे। उन्होंने मराठी सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों तक अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स किए। उनके जैसे एक्टर को ढूंढना मुश्किल है। उनकी मौत से इंडस्ट्री में एक बड़ा खालीपन आ गया है। वो मेरे परिवार की तरह थे।”

विजय कदम का बेहतरीन काम

विजय कदम के करियर में कई अहम भूमिकाएं शामिल हैं, जिनमें “रथचक्र”, “विच्छा माझी पुरी करा”, “टुर टुर”, और “सही रे सही” जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। उन्होंने “इरसल कार्ती”, “वसु देव बलवंत फडके”, और “हलद रसली कंकू हसला” जैसी मराठी फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की “घर एक मंदिर” और “अफलातून” जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

विजय कदम की शनिवार को अंधेरी-ओशिवारा श्मशान घाट पर की जाएगी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटा शामिल हैं, जो इस कठिन घड़ी में उनके साथ हैं।

एकनाथ शिंदे ने शोक किया व्यक्त

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विजय कदम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “विजय कदम के निधन से मराठी थिएटर को एक बड़ी क्षति हुई है।

यह भी पढ़ें: अरहान नहीं जानता कि मैं क्या करती हूं? Paris Olympics में दिखीं Malaika Arora ने खोला बेटे का राज

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Aug 10, 2024 10:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें