सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले चार दिनों में कुल 84.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ओपनिंग डे पर 26 करोड़ की शानदार शुरुआत के बाद, फिल्म की रफ्तार वीकेंड के दौरान थोड़ी धीमी पड़ गई। हालांकि, इस दौरान ‘सिकंदर’ ने कई फिल्मों को पीछे भी किया लेकिन 4 बड़ी फिल्मों को पीछे नहीं कर पाए।
4 फिल्मों से पीछे रही सलमान की फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ की शुरुआती कमाई अच्छी रही, अगर ये कुछ बड़े नामों के मुकाबले थोड़ी धीमी रफ्तार दिखा रही है। उदाहरण के तौर पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने चार दिनों में 220 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि उसी ही सितारे की दूसरी फिल्म ‘जवान’ ने 286 करोड़ रुपये पार कर लिए। साथ ही, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 134 करोड़ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने 147 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की। इन सभी फिल्मों के मुकाबले ‘सिकंदर’ थोड़ा पीछे रह गई है।
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
इसके अलावा ‘सिकंदर’ ने कुछ फिल्मों को पीछे भी छोड़ा है। सलमान खान की अपनी एक पुरानी हिट ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने चार दिनों में 68 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ। इसी तरह, रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म ‘सिंबा’ ने 75 करोड़ रुपये की कमाई की और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ का चार दिनों का कलेक्शन 83 करोड़ रुपये रहा, जो ‘सिकंदर’ से थोड़ा कम है।
क्या ‘सिकंदर’ रफ्तार पकड़ पाएगी?
इस बिंदु पर सवाल उठता है कि क्या ‘सिकंदर’ आने वाले दिनों में अपनी कमाई की रफ्तार बढ़ाकर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी। वीकेंड के बाद की कमाई में थोड़ी सी गिरावट देखी गई है, लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ, दर्शकों की उत्सुकता और सलमान खान की पॉपुलैरिटी के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म में आगे चलकर तेजी आ सकती है।
सलमान खान की स्टार पावर
सलमान खान की फिल्मों का हालात अक्सर उनकी फैंस के बीच उत्साह और चर्चा का विषय रहता है। ‘सिकंदर’ के मामले में भी सलमान के स्टार पावर ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मजबूती दी है। रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों को आकर्षित किया है और फिल्म की कहानी में भी सलमान के फैंस को एक नया अनुभव देखने को मिल रहा है। हालांकि बड़े ब्लॉकबस्टरों के मुकाबले शुरुआती दिनों में कमाई में थोडा अंतर देखने को मिला है।