---विज्ञापन---

जानिए बॉलीवुड फिल्मों में कैसे शूट होते हैं इंटीमेट सीन? एक्ट्रेस इस्तेमाल करतीं ये एक स्पेशल चीज

Bollwood Movies Hot Scenes: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें हद से ज्यादा बोल्ड सीन दिखाए गए। लेकिन किसी भी फिल्म में दिखाया जाने वाला हॉट सीन कैसे शूट होता है। कोई भी कलाकार कैसे इस तरह के रोल को करता है ये शायद कुछ लोग ही जानते हो। इसलिए आज हम आपको […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 19, 2023 08:00
Share :
Bollwood Movies Hot Scenes
Bollwood Movies Hot Scenes

Bollwood Movies Hot Scenes: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें हद से ज्यादा बोल्ड सीन दिखाए गए। लेकिन किसी भी फिल्म में दिखाया जाने वाला हॉट सीन कैसे शूट होता है।

कोई भी कलाकार कैसे इस तरह के रोल को करता है ये शायद कुछ लोग ही जानते हो। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसी भी फिल्म में कोई भी हॉट सीन कैसे शूट किया जाता है। चलिए जान लेते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल सेलिब्रटी बनने के लिए देश छोड़कर जाने की जरूरत नहीं… जानें दीपिका पादुकोण ने ऐसा क्यों कहा?

ऐसे शूट होता है किस सीन

अक्सर ऐसा होता है कि कोई भी कलाकार बोल्ड या हॉट सीन को करने से मना कर देता है। इसके लिए निर्देशक प्लान बी को अपनाते हैं। जी हां प्लान बी… इसमें फिल्म के सीन और कलाकार दोनों ही बातों को ऊपर रखा जाता है। इस तरह के सीन को शूट करने के लिए दोनों के बीच एक शीशा लगा दिया जाता है और दोनों ही शीशे पर किस करते हैं। दर्शको को देखने में लगता है कि वो एक-दूसरे को किस कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

इंटीमेट सीन को ऐसे करते हैं शूट

अगर कोई इंटीमेट सीन शूट करना है तो इसके लिए सबसे पहले दोनों कलाकार का राजी होना जरुरी है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए एयर बैग का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही अभिनेत्री के लिए पुशअप पैड्स होते हैं। अगर किसी सीन में एक्ट्रेस को टॉपलेस दिखाना हो तो इसके लिए आगे पहनने वाले सिलिकॉन पैड को यूज किया जाता है।

कब होता है ऐसा?

किसी फिल्म में अगर कोई ऐसा सीन है, जिसे करने में किसी कलाकार को अनकंफरटेबल फील होता है, तो इसके लिए निर्देशक क्रोमा शॉट्स लेते हैं। इसमें नीले या हरे रंग के कवर के साथ इस तरह के सीन को शूट किया जाता है। फिर जब एडिटिंग होती है, तो इसे हटा दिया जाता है। ऐसा करने से फिल्म का सीन भी आसानी से शूट हो जाता है और कलाकार की बात भी ऊपर रह जाती है। हालांकि कुछ लोग ऐसा कर लेते हैं, लेकिन जो नहीं कर पाते हैं उनके लिए यही रास्ता होता है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 19, 2023 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें