---विज्ञापन---

Birthday Special: Maanayata Dutt ने शेयर की संजय दत्त की अनदेखी तस्वीर, नोट लिख यूं लुटाया प्यार

Birthday Special: बॉलीवुड के ‘बाबा’ संजय दत्त, 29 जुलाई को अपना 62वां जन्मदिन (Sanjay Dutt Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस समेत सितारे भी ‘संजू बाबा’ को जन्मदिन की बधाइयां देते देखे जा रहे हैं। इसी कड़ी में उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) ने भी खास पोस्ट के जरिए पति और […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Jul 29, 2022 16:05
Share :

Birthday Special: बॉलीवुड के ‘बाबा’ संजय दत्त, 29 जुलाई को अपना 62वां जन्मदिन (Sanjay Dutt Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस समेत सितारे भी ‘संजू बाबा’ को जन्मदिन की बधाइयां देते देखे जा रहे हैं। इसी कड़ी में उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) ने भी खास पोस्ट के जरिए पति और सुपरस्टार को बर्थडे की विशेज दी हैं।

और पढ़िए –Sanjay Dutt B’Day: संजू बाबा के पास है ये लग्जरी और एक्सपेंसिव चीजें, जानें

---विज्ञापन---

मान्यता दत्त ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Maanayata Dutt Instagram) पर संजू बाबा की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। इस पिक्चर में एक्टर, जिम के अंदर, वेट प्लेट उठाए अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक वेस्ट, ब्लैक लोवर और सिल्वर चेन पहने अपने लुक को कम्पलीट किया है। साथ ही बाबा का ये फिट अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

संजय दत्त की फिट तस्वीर को साझा करते हुए पत्नी मान्यता ने कैप्शन में लिखा है,’हैप्पी बर्थडे माई रॉकस्टार!! हमेशा रॉक करें और इंस्पायर करते रहें!!’ इसके साथ मान्यता ने #endlesslove #love #grace #positivity #dutts #beautifullife #thankyougod जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है।

और पढ़िएअपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं Bipasha Basu और Karan grover

मान्यता दत्त का पोस्ट सामने आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है, और लोग इसपर बेहतरीन प्रतिक्रिया देते हुए बाबा को जन्मदिन की बधाइयां देते देखे जा रहे हैं। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने कमेंट कर लिखा है,’हैप्पी बर्थडे सर।’ संजय दत्त को कुछ समय पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 (KGF2) में देखा गया था। वहीं, एक्टर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘शमशेरा’ में अपने खलनायक अंदाज से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं।

 

 

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Jul 29, 2022 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें